Bihar: बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देने पर चिराग पासवान ने दी प्रतिक्रिया, बोले- विपक्ष के कारण नहीं मिला विशेष राज्य का दर्जा
Bihar: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश किया. इस बजट में बिहार को सड़क, एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज समेत कई परियोजनाओं की सौगात मिली है. लेकिन बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल पाया है. जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी का दौर जारी है. अब केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसके लिए मनमोहन सिंह की यूपीए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
यूपीए सरकार के दौरान किए गए प्रावधानों की वजह से नहीं मिल पाया विशेष दर्जा (BIHAR)
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि जो लोग बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने पर हो हल्ला मचाते हैं, ये विपक्ष के वही लोग हैं जिन्हें जानकारी का अभाव है कि उनकी ही सरकार में, यूपीए सरकार के दौरान नीति आयोग द्वारा ऐसे प्रावधान किए गए थे जिसके बाद किसी भी राज्य को विशेष राज्य का दर्जा मिलना लगभग असंभव हो गया था.
अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट
केंद्रीय मंत्री पासवान ने कहा कि हमारी मांग थी कि जब तक विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल जाता, तब तक हमें विशेष पैकेज दिया जाए. इसके लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री को धन्यवाद देता हूं. 2024-25 का यह आम बजट अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट है. इस बजट में बिहार प्रथम, बिहारी प्रथम को धरातल पर उतारने का प्रावधान किया गया है. यह समावेशी बजट है. मेरा मानना है कि यह बजट विकसित भारत के निर्माण में काफी मददगार साबित होगा.
बजट में रखा गया बिहार का विशेष ख्याल
चिराग पासवान ने कहा कि इस बजट में गरीब, युवा, किसान, मध्यम वर्ग, महिला शक्ति सबका ख्याल रखा गया है. यह सबका साथ, सबका विकास कर विकसित भारत के संकल्प को मजबूत करने वाला बजट है. प्रधानमंत्री जी का बिहार और बिहारवासियों के प्रति विशेष स्नेह का ही परिणाम है कि इस बजट में बिहार का विशेष ख्याल रखा गया है और विकसित बिहार-समृद्ध बिहार के सपनों को पूरा करने के लिए बिहार को कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की सौगात दी गई है.