बिहारब्रेकिंग न्यूज़

Budget 2024: बजट को लेकर नाराज हुए तेजस्वी यादव, बोले- हम विशेष राज्य के दर्जे की मांग से पीछे नहीं हटने वाले

Budget 2024: संसद में मंगलवार को केंद्रीय बजट पेश किया गया जिसमें बिहार को भी विशेष पैकेज दिया गया. लेकिन तेजस्वी यादव काफी नाराज दिखे और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने से वह बीफर पड़े.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नियमित आवंटन तथा पूर्व स्वीकृत, निर्धारित व आवंटित योजनाओं को नई सौगात बताने वाले बिहार का अपमान ना करें। पलायन रोकने, प्रदेश का पिछड़ापन हटाने तथा उद्योग धंधों के साथ साथ युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए हम विशेष राज्य के दर्जे की मांग से इंच भर भी पीछे नहीं हटेंगे।

राजद नेताओं ने कहा बजट की घोषणा बिहार को गुमराह करने वाली (Budget 2024)

राष्ट्रीय जनता दल के कई नेताओं ने संसद में पेश बजट की आलोचना की और कहा कि बजट में बिहार के लिए की कई घोषणाएं यहां की जनता को गुमराह करने वाली है। राजद मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि योजना मद में दी जाने वाली राशि पैकेज का हिस्सा कदापि नहीं हो सकती।

गरीबी की खाई पाटने के लिए कोई प्रविधान नहीं किए गए। बंद चीनी मिलों पर भी कोई घोषणा नहीं हुई। नीतीश कुमार और उनकी पार्टी को भी केंद्र सरकार ने बड़ा झटका दिया है। उन्होंने कहा नीतीश कुमार पैकेज नहीं दिला सके उन्हें माफी मांग कर अपना पद छोडऩा चाहिए.

Also Read:Viral News: पति ने मजदूरी करके कराई पत्नी को सरकारी नौकरी की तैयारी, लेखपाल बनते ही पत्नी ने किया पहचानने से इनकार

प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा राज्यों की तय हिस्सेदारी देकर विशेष पैकेज बताना जनता को गुमराह करना है। जदयू समर्थित सरकार से अपेक्षा थी कि वह जदयू को निराश नहीं करेगी जदयू और नीतीश कुमार की भी अनदेखी कर दी गई। इन नेताओं के अलावा एजाज अहमद, भाई अरुण, अरुण कुमार यादव और प्रमोद सिन्हा ने भी बजट को निराशा जनक बताया है।

Also Read:Hajipur News: हाजीपुर में एक साथ 75 लोगों को किया गया गिरफ्तार,जिले के एसपी ने चलाया विशेष अभियान,जाने क्या है वजह

Rate this post

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button