Buxar Bhagalpur Expressway: बिहार से दिल्ली हरियाणा का सफर होगा बेहद आसान, मात्र 6 घंटे में पहुंचेंगे पटना से लखनऊ, जल्द बनेगा यह एक्सप्रेसवे
Buxar Bhagalpur Expressway: बक्सर भागलपुर एक्सप्रेसवे के निर्माण को लेकर 2024 25 का केंद्रीय बजट उम्मीद जगाई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में बक्सर के लिए दो बड़ी घोषणा की है और बक्सर में दो लाइन का तीसरा पुल बनाना इसमें शामिल है. केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण्य बिहार की अलग-अलग सड़क परियोजनाओं के लिए टोटल 26000 करोड रुपए की मदद देने की बात कही है. इसमें पटना पूर्णिया एक्सप्रेसवे के अलावा बोधगया राजगीर वैशाली और दरभंगा के सड़कों को बनाने की बात कही गई है.
केंद्रीय मंत्री ने बिहार की अलग-अलग सड़क परियोजनाओं के लिए कुल 26 हजार करोड़ रुपए की मदद देने की बात कही है। इनमें पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे के अलावा बोधगया, राजगीर, वैशाली और दरभंगा की सड़कों को बनाने की बात कही गई है।
इन योजनाओं में एक की निविदा की प्रक्रिया भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने पहले ही शुरू कर दी है। बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे बिहार से उत्तर प्रदेश के तमाम शहरों और दिल्ली, हरियाणा का सफर काफी आसान कर देगा। इसका निर्माण पूरा होने के बाद बक्सर से भागलपुर का सफर केवल चार घंटे में पूरा होगा।
पटना से लखनऊ सिर्फ 6 घंटों में (Buxar Bhagalpur Expressway)
साथ ही पटना से लखनऊ पांच से छह घंटे में पहुंचा जा सकेगा। भागलपुर से लखनऊ आठ से नौ घंटे में जाना संभव होगा। बक्सर को चार लेन की सड़क और दो-दो लेन के दो नए पुलों के सहारे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जोड़ने पर काम पहले ही शुरू हो चुका है। इनमें दो लेन का एक पुल बीते वर्ष बनकर तैयार होने के बाद यातायात के लिए खोल दिया गया था। अब यहां दो लेन का एक और पुल बनाने की तैयारी है।