Mukesh Sahani: मुकेश सहनी के पिता के हत्या पर नीतीश कुमार सख्त, DGP को दिया बड़ा आदेश
Mukesh Sahani Father Murder: मंगलवार की देर रात मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या कर दी गई। बदमाशों ने मुकेश सहनी के पिता की बेरहमी से हत्या कर दी जिसके बाद नीतीश कुमार सख्त दिखाई दे रहे हैं। वीआईपी के नेता मुकेश सहनी के पिता के हत्या पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक संवेदना व्यक्त किया है।
उन्होंने इस संबंध में पुलिस महानिदेशक से बात कर पूरे मामले की जांच का निर्देश दिया है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।
नीतीश कुमार ने मुकेश सहनी को फोन किया (Mukesh Sahani Father Murder)
मुख्यमंत्री ने मुकेश सहनी से फोन पर बातचीत कर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि यह दुखद घटना है।
बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी जीतन सहनी की हत्या पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा, “VIP पार्टी चीफ मुकेश सहनी जी के पिता जीतन सहनी जी की हत्या अत्यंत ही दुख का विषय है”।
‘सरकार सहनी जी के परिवार के साथ खड़ी है’
उन्होंने कहा- मैं बिहार सरकार की तरफ से स्पष्ट करना चाहता हूं कि सरकार मुस्तैदी से सहनी जी के परिवार के साथ खड़ी है, कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसे तुरंत सलाखों के पीछे भेजने का काम किया जाएगा।