Bihar: आरती के प्रेमी छोटू को मिला इंसाफ, 8 हत्यारो को हुई उम्र कैद की सजा, पढ़िए अपडेट
Bihar: बिहार की चर्चित लव स्टोरी आरती छोटू लव स्टोरी में बड़ी अपडेट सामने आई है। अपने प्रेमी छोटू की हत्या करने वाले अपने भाई जीजा भाभी समेत आठ लोगों को आरती ने उम्र कैद की सजा दिलवाई है। जुलाई 2022 में शादी के नाम पर छोटू को घर बुलाकर बहुत ही बेदर्दी से आरती के घर वालों ने उसकी हत्या कर दी थी और मौत से पहले उसे करंट का झटका दिया और यहां तक की छोटू के नाखून तक उखाड़ लिए गए थे। आरती अपने प्रेमी के मौत के बाद छोटू के परिवार के साथ रहने लगी और छोटू के भाई से उसकी शादी कर दी गई।
आरती छोटू लव स्टोरी में सामने आई बड़ी अपडेट (Bihar)
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ रवि कुमार की अदालत ने मंगलवार को आरती-छोटू लव स्टोरी में छोटू कुमार की हत्या के मामले में आठ दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। आपको बता दे की आरती के पिता धीरेंद्र यादव उसके भाई रविकांत यादव शशिकांत यादव आरती के बहनोई पवन यादव मिथिलेश यादव और आरती की भाभी रूबी देवी अलावा चंदन यादव और निर्भय यादव को भी उम्र कैद की सजा हुई है। उम्र कैद की सजा के साथी 10000 रुपए के जुर्माना भी लगाया गया है और अगर टाइम पर जुर्माना की राशि नहीं दी गई तो 6 महीने अतिरिक्त जेल की सजा होगी।
जुलाई 2022 में हुई थी छोटू की हत्या-
कोर्ट ने यह फैसला रानीगंज थाना में दर्ज केस में दिया है। छोटू के पिता उमेश यादव ने केस दर्ज कराया था। दरअसल प्रेम प्रसंग में 6 जुलाई 2022 को छोटू कुमार की हत्या हुई थी। बरहुआ वार्ड संख्या चार के धीरेंद्र यादव के घर में छोटू को बंद कर पहले लाठी-डंडा और रॉड से पीटा गया और फिर करंट लगाकर हत्या कर दी गई थी। छोटू की प्रेमिका आरती प्रेमी को न्याय दिलाने के लिए परिवार के खिलाफ हो गई थी। मामले में एपीपी प्रभा कुमारी ने फांसी की सजा की मांग की थी जबकि बचाव पक्ष ने कोर्ट से कम से कम सजा देने की गुहार लगाई थी।
Also Read:Bihar News: जानिए कौन है मनीष वर्मा जिपर नीतीश कुमार ने जताया है भरोसा, दे सकते हैं बड़ी जिम्मेदारी