Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से मांग दिया ऐसी रिपोर्ट धर्म संकट में फंस गए मुख्यमंत्री, बिहार में मच गई खलबली
Tejashwi Yadav: सूरत बिल्डिंग हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत, राहत-बचाव कार्य जारी उन्होंने कहा कि 19 दिनों में 13 पुलों का बह जाना सरकार में फैले संस्थागत भ्रष्टाचार का प्रत्यक्ष दृष्टांत है। रविवार को एक और पुल गिरने के बाद सवाल उठाते हुए तेजस्वी बोले, जो पुल गिरे उन्हें कब और किसने स्वीकृति दी। टेंडर कब और किसके कार्यकाल में हुआ। पुल का शिलान्यास कब और किसने किया।
गिरने वाले पुल का उद्घाटन कब और किसने किया। 19 दिन में 13 पुल गिरने से जनता की कुल कितनी गाढ़ी कमाई पानी में बही। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री इन आंकड़ों को सार्वजनिक नहीं करते है तो स्पष्ट है कि ऊपर से लेकर नीचे तक सभी इस भ्रष्टाचारी व्यवस्था के संपोषक, संरक्षक, प्रायोजक और साझेदार हैं।
इन घटनाओं को लेकर तेजस्वी ने सरकार पर बोला हमला (Tejashwi Yadav)
इसी प्रकार बीते तीन-चार दिनों की आपराधिक घटनाओं को लेकर सरकार पर हमला बोला और कहा कि अपराधी बेखौफ हैं और सत्ताधीन खामोश। एनडीए के महामंगल राज में अपराधियों द्वारा बेखौफ गोली चला मानव हत्याएं करने वाली घटनाएं दुखद हैं।
भाजपा के जिम्मेवार, सुसंस्कारित व शास्त्रीय नेताओं के अनुसार डबल इंजन पावर्ड एनडीए सरकार के महा मंगलराज में रक्त रंजित इन घटनाओं को जिक्र करना भी मंगलराज की श्रेणी में आता है।
Also Read:Bihar Teacher News: बिहार के शिक्षकों को दिया गया एक और आदेश, हर साल 6 दिन करना होगा यह काम