Prashant Kisor: सम्राट चौधरी पर प्रशांत किशोर ने साधा निशाना, बोले-वह राजनीति के लिए अपना…
Prashant Kishor News: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) पर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) शुक्रवार (05 जुलाई) को बयान जारी कर हमला बोला है. सम्राट चौधरी को घेरते हुए पीके ने चौंकाने वाला दावा किया और कहा कि बिहार में उपमुख्यमंत्री बने रहने के लिए सम्राट चौधरी ने अपनी गर्दन कटवा दी.
प्रशांत किशोर ने अररिया में कहा कि आप जिस नेता की बात कर रहे हैं, उन्होंने एक मुरेठा बांधा था जिनका नाम सम्राट चौधरी है. आज से कुछ महीने पहले उन्होंने कहा था कि मैं जब नीतीश कुमार को पद से हटा दूंगा तब जाकर मैं मुरेठा खोलूंगा. बीते दिन जाकर उपमुख्यमंत्री बनने की लालच में अपना सिर और मुरेठा दोनों को कुर्बान कर दिया. उनका (सम्राट चौधरी) तो एक ही लक्ष्य था नीतीश कुमार को हराना, मगर देखिए अब उनका लक्ष्य सिर्फ उपमुख्यमंत्री बने रहना है.
Also Read:Bihar Farmers News: बिहार में धान के खरीद के राशि में होने वाला है बड़ा बदलाव, सरकार ने किया ऐलान
परिवारवाद को लेकर बीजेपी पर उठाए सवाल (Prashant Kishor News)
प्रशांत किशोर ने परिवारवाद को लेकर बीजेपी को घेरा. कहा कि बिहार में सम्राट चौधरी कोई नए नेता नहीं हैं. पिछले मंत्रिमंडल में भी मंत्री थे कौन सा इन्होंने तोप मार लिया था? बीजेपी वाले बड़ी बात करते हैं परिवारवाद की, आप हमें बताएं कौन हैं सम्राट चौधरी? जवाब में खुद ही पीके ने कहा कि शकुनी चौधरी के लड़के हैं. लालू यादव की सरकार में मंत्री थे. नीतीश कुमार की भी सरकार में मंत्री थे. जीतन राम मांझी जब मुख्यमंत्री बने तब भी वो मंत्री बन गए. सम्राट चौधरी आसमान से अवतरित नहीं हुए हैं.