बिहारब्रेकिंग न्यूज़

Muharram Juloos: मोहर्रम के दौरान बंद रहेगी बिजली, विद्युत विभाग में लिया बड़ा फैसला

Muharram Juloos: मोहर्रम के दौरान जुलूस निकाला जाता है और इस दौरान प्रशासन भी तैयारी रखती है। मोहर्रम को लेकर विभिन्न इलाकों में ताजिया निकाला जाएगा इसको लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी हैं । इस दौरान बिहार के सभी जगह पर लाइट नहीं दी जाएगी क्योंकि एक बार ताजिया के दौरान बिजली से झुलस कर 20 से 25 लोगों की जान चली गई थी।

अखाड़ा जुलूस विभिन्न इलाकों से निकल कर 9वीं तारीख व 10वीं तारीख के दिन में सराय इमामबाड़ा पहुंचेगा। वहीं, मुहर्रम की 10वीं तारीख को दिन में अखाड़ा जुलूस व ताजिया जुलूस निकाला जाएगा। दोपहर 2:35 बजे कोतवाली इमामबाड़ा से ताजिया जुलूस निकाला जाएगा और रात में अखाड़ा जुलूस पहलाम के लिए शाहजंगी कर्बला जाएगा।

कई इलाकों में झूल रहे बिजली के तार (Muharram Juloos)

वहीं, ऐसे कई जगह हैं जहां बिजली के तार अब भी झूल रहे हैं। मौलानाचक, गनीचक, पंसल्लाचौक, स्टेशन चौक, हुसैनपुर, तिवारी तालाब चौक पर तार झूल रहे हैं। इन जगहों से अखाड़ा जुलूस गुजरने के अलावा ताजिया जुलूस भी जाता है। खासकर कोतवाली चौक से निकलने वाला ताजिया और मौलानाचक से निकलने वाले ताजिया को तिवारी तालाब चौक से पंखाटोली चौक, पंसल्ला चौक, गनीचक के पास परेशानी होगी।

2006 में झुलस गए थे 20-25 लोग

साल 2006 में जुलूस के दौरान पंखाटोली के पास ताजिया में तार सटने से 20-25 लोग करंट की चपेट में आने से झुलस गए थे। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, भागलपुर आपूर्ति क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता रितु अभिषेक ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर शहरी क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगा।

Also Read:Viral News: पति ने मजदूरी करके कराई पत्नी को सरकारी नौकरी की तैयारी, लेखपाल बनते ही पत्नी ने किया पहचानने से इनकार

मुहर्रम के दौरान ताजिया निकालने से विद्युत से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसके लिए विभाग के पदाधिकारी स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर विद्युत लाइन पर अपनी नजर बनाए रखेंगे। सभी क्षेत्र सुरक्षित होने की सूचना प्राप्त होते ही एक–एक क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति चालू किया जाएगा।

Rate this post

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button