Bihar Land Passbook: जमीन विवाद दूर करने के लिए नीतीश कुमार का बड़ा फैसला, बिहार में बैंक पासबुक की तरह होगा जमीन का पासबुक, जानें
Bihar Land Passbook News: बिहार में जमीन को लेकर लगातार घटनाएं देखने को मिल रही है और भूमि विवाद की वजह से नितेश कुमार की परेशानियां भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. भूमि विवाद की घटना न्यूनतम करने के लिए भू सर्वेक्षण की कवायत बढ़ा दी गई है. नीतीश कुमार ने अब जमीन को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है.
सबसे बड़ी बात है कि इस व्यवस्था के बाद भविष्य में भूषण परीक्षण की जरूरत नहीं पड़ेगी और बैंक पासबुक की तरह भूस्वामी को जमीन के पासबुक दी जाएगी. इसके बाद राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय ने 16 करोड़ 50 लख रुपए व्यय की स्वीकृति दे दिया.
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से नागरिकों को दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन सुविधाओं को एकीकृत करने और प्रभावी रूप से कार्यान्वित करने के उद्देश्य से यह प्रणाली बनाई जा रही है।
Bihar Land Passbook News: बिहार में जमीन का होगा पासबुक
इसके लागू होने के बाद भूमि विवाद के मामले लगभग न के बराबर होंगे। डाटा को एकीकृत करने में यह प्रणाली कारगर साबित होगी। इससे राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अलग-अलग पोर्टल के बीच समन्वय स्थापित किया जा सकेगा।