Bihar: बिहार में अब नहीं बचेंगे लापरवाह मास्टर,एस सिद्धार्थ नें अपनाया नया तरीका, अब शिक्षकों को करना होगा यह काम
Bihar: बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई लिखाई में सुधार करने के लिए शिक्षा विभाग के मुख्य अपर सचिव के द्वारा कई तरह के अनोखे तरीके अपनाए जा रहे हैं।एस सिद्धार्थ का मानना है की नोटबुक बच्चों के पास रहना चाहिए तभी पता चलेगा कि बच्चे क्या सीख रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों पर नजर रखने के लिए यह अनोखा तरीका अपनाया गया है।
नोटबुक बताएगा मास्टर साहब ने क्या किया (Bihar)
इन कॉपियां को देखने से पता चलेगा कि बच्चे रोजाना स्कूल में क्या सिखाते हैं और शिक्षक उन्हें कितना पढ़ते हैं और बच्चों को कितना काम देते हैं और बच्चे कितना पढ़ाई करते हैं। सिद्धार्थ के इस कदम से शिक्षकों की जवाब दे ही तय होती है और अधिकारी छात्रों की कॉपी देखकर यहां आकलन कर पाएंगे कि शिक्षक क्या पढ़ा रहे हैं।
कॉपियों से यह पता लगाया जाएगा कि शिक्षक रोजाना क्या पढ़ाते हैं, कितना पढ़ाते हैं, बच्चों को कितना काम देते हैं और बच्चे कितना पढ़ते हैं। इससे यह भी पता चलेगा कि कक्षा में कुल कितने घंटे पढ़ाई हुई है।
Also Read:Viral News: यहां अपनी बेटी से शादी कर लेता है पिता, फिर मनाता है सुहागरात, बेहद अजीब है परंपरा
सिद्धार्थ के इस कदम से शिक्षकों की जवाबदेही तय होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि इससे शिक्षकों पर आसानी से नजर रखी जा सकेगी। अधिकारी छात्रों की कॉपी देखकर यह आंकलन कर सकेंगे कि शिक्षक क्या पढ़ा रहे हैं और कितना पढ़ा रहे हैं। सिद्धार्थ के इस तरीके से स्कूलों में शिक्षकों द्वारा समय बर्बाद करने की शिकायतें भी दूर हो सकती हैं। साथ ही जो शिक्षक तय मानकों पर खरे नहीं उतरेंगे, उन पर कार्रवाई भी की जा सकेगी।