Viral News: यहां अपनी बेटी से शादी कर लेता है पिता, फिर मनाता है सुहागरात, बेहद अजीब है परंपरा
Viral News: दुनिया में कई देश है जहां अलग-अलग तरह के परंपराओं का पालन किया जाता है. हर देश में अलग-अलग जाति समुदाय के लोग रहते हैं और यह सभी अलग-अलग बातों का पालन करते हैं.
अलग-अलग देश में अलग-अलग प्रथाएं होती है लेकिन इनमें से कई तरह की खूब प्रथाएं भी होती है जिसका समय बीतने के साथ आज भी पालन किया जाता है. बांग्लादेश की मंडी जनजाति में कई तरह की को प्रथाएं चलती है जिसके वजह से लड़कियों को दुखों का सामना करना पड़ता है.
रिपोर्ट्स के अनुसार बांग्लादेश की मंडी जनजाति (Mandi tribe father daughter marriage) से जुड़ी एक परंपरा काफी चौंकाने वाली है और ये कुप्रथा के समान हो चुकी है. यहां अगर कोई मर्द, कम उम्र में किसी विधवा महिला से शादी करता है, तो ये तय हो जाता है कि आगे चलकर वो अपनी ही बेटी से शादी कर लेगा.
पर वो अपनी और उस महिला से हुई बेटी से नहीं, बल्कि महिला की पहली शादी से हुई बेटी से शादी करता है जो रिश्ते में आदमी की सौतेली बेटी ही मानी जाएगी. इस वजह से इस मान्यता पर काफी सवाल उठते हैं और इसकी आलोचना भी होती है.
बेटी का ही पति बन जाता है पिता (Viral News)
कम उम्र में जब बच्ची जिस व्यक्ति को अपना पिता मानती है, आगे चलकर उसी को अपना पति बना लेती है. इस कुप्रथा का कारण ये है कि जब कोई महिला कम उम्र में विधवा हो जाती है और उसकी बेटी रहती है, तो वो इसी शर्त पर किसी दूसरे मर्द से शादी करती है कि आगे चलकर उसकी बेटी भी उसी व्यक्ति कि पत्नी बनेगी और पत्नी होने का हर धर्म निभाएगी. इस नाते, सौतेला पिता, अपनी सौतेली बेटी का सिर्फ पति ही नहीं बनता, उसके साथ फिजिकल रिलेशन भी बना सकता है. हालांकि, असली पिता इस कुप्रथा में शामिल नहीं हो सकता है.