Pappu Yadav: शांभवी चौधरी को लेकर पप्पू यादव ने कह दिया कुछ ऐसा भड़क गए अशोक चौधरी, दे डाली नसीहत
Pappu Yadav: पप्पू यादव जब से सांसद बने हैं तब से अपने बयान की वजह से अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। पप्पू यादव नहीं समस्तीपुर से लोजपा के सांसद शांभवी चौधरी को लेकर कुछ ऐसा बयान दिया है जिसके बाद सियासत गरमा गई है। संभावी ने पप्पू यादव पर लोकसभा स्पीकर के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था इसके बाद पप्पू यादव काफी भड़क गए थे।
पप्पू यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह बेटी है किसी की मेरे लिए भी बेटी है पहली बार आई है संसद में थोड़ा ज्ञान सीखे और पढ़े लिखे। पप्पू यादव के इस सलाह के बाद बिहार सरकार के मंत्री और शांभवी चौधरी के पिता अशोक चौधरी ने भी अपना रिएक्शन दिया है।
अशोक चौधरी ने क्या कहा? (Pappu Yadav)
अशोक चैधरी (Ashok Choudhary) ने कहा कि पप्पू यादव कितना पढ़ें हैं, खुद बताएं न, सांसद बनना अलग चीज है। ऐसा नहीं है कि कोई पहली बार संसद में गया है तो बच्चा है और कोई पांच बार चला गया है, तो पहलवान है। पहले शांभवी के क्वालिफिकेशन की जानकारी लेलें, तब बोले।
गौरतलब है कि लोकसभा सत्र के दौरान पप्पू यादव की लोकसभा स्पीकर के साथ तीखी बहस हुई थी। पप्पू यादव ने स्पीकर को कहा था कि मैं छह बार चुनाव जीत चुका हूं, आप मुझे सिखाइएगा। आप कृपा पर जीते हैं और मैं चार बार निर्दलीय जीत चुका हूं। पप्पू के इस बयान के बाद राजनीति तेज हो गई।