Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव के लिए जदयू के नेता ने दिया बड़ा बयान, बोले- आखिर कब तक तेजस्वी नीतीश कुमार के कृपा से…
Tejashwi Yadav: जब से नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाई है तब से बिहार में काफी उथल-पुथल देखने को मिल रहा है। तेजस्वी यादव लगातार नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पर तेजस्वी यादव आखिर कब तक राजनीति करेंगे।
राजीव रंजन ने कहा कि नीतीश कुमार की कृपा से चंद मीना का सत सुख भोग कर तेजस्वी की आज भी उनके नाम के सहारे चल रही है। राजीव रंजन लगातार तेजस्वी यादव पर निशाना साध रहे हैं और लगातार इस बात को लेकर हंगामा होता है।
‘नीतीश सरकार में गुजारे 17 महीनों(Tejashwi Yadav)
जदयू नेता ने कहा कि अभी भी उनका पूरा समय नीतीश सरकार में गुजारे 17 महीनों और उस दौरान हुए कामों की माला जपने में ही गुजर रहा है।
‘तेजस्वी यादव कभी नहीं मानते कि उनके माता-पिता…’
राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी यादव बोलते नहीं है, लेकिन वह भी दिल से मानते हैं कि उनके माता-पिता की सरकार जंगलराज के समान था, जिसमें सिर्फ उनके परिवार की संपत्ति और दुर्दांत अपराधियों का विकास हुआ। उन्हें पता है कि राजद राज की उपलब्धियों में सिर्फ घोटाला करना रहा है।
Also Read:Health News: भीषण गर्मी से रहे सावधान वरना जा सकती है जान, जाने डॉक्टर से लू से बचने के उपाय
उन्होंने लिखा कि तेजस्वी यादव को बताना चाहिए कि यदि राजद विकास में विश्वास रखती है तो अपने राज में हुए कामों की तुलना नीतीश सरकार के कामों से करने की हिम्मत वह लोग क्यों नहीं जुटा पाते?