Monsoon Update: बिहार सहित इन राज्यों में कल से होगी मूसलधार बारिश, जानिए आपके जिले का कैसा रहेगा मौसम
Monsoon Update: बिहार समेत पूरे देश में मानसून की एंट्री हो गई है और मौसम विभाग के अनुसार 22 अगस्त को भारी बारिश होगी और बारिश की वजह से लोगों को काफी परेशानी होगी।
दिल्ली-एनसीआर में हो सकती बारिश (Monsoon Update)
दिल्ली एनसीआर और उत्तर प्रदेश में 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने वाली है इसके साथ ही झमाझम बारिश कई जिलों में होने के आसार हैं। बारिश होने की वजह से लोगों की परेशानियां बढ़ेगी वहीं गर्मी से भी लोगों को निजात मिलेगा।
Also Read:Bihar News: बिहार के इन जिलों में होगी आज मूसलाधार बारिश, तपती गर्मी से मिलेगी राहत, जाने अपडेट
कल कहां-कहां बारिश का अलर्ट?
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा और गुजरात के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश संभव है। इसके अलावा सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। ओडिशा, मराठवाड़ा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिणपूर्व और पूर्वी राजस्थान, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
वहीं जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, रायलसीमा, तमिलनाडु और विदर्भ में हल्की बारिश संभव है।