धर्म की दीवार तोड़कर रामविलास पासवान ने रचाई थी रीना से शादी, बेहद दिलचस्प है चिराग पासवान के माता-पिता की Love Story
Love Story: इस बार मोदी कैबिनेट में रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान को जगह मिला है और वह खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री बनाए गए हैं। जब से लोकसभा चुनाव का परिणाम आया तब से सोशल मीडिया पर चिराग पासवान का काफी चर्चा होने लगा और सोशल मीडिया पर वह एक लोकप्रिय हस्तियों में से एक है।
आपको बता दे चिराग पासवान 41 साल के हो चुके हैं और इस बार उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की है। आपको बता दे उनके पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान की गिनती देश के बड़े नेताओं में होती थी लेकिन अब वह इस दुनिया में नहीं है और अब उनके बेटे चिराग पासवान उनकी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं।
चिराग पासवान राजनीति में नहीं आना चाहते थे लेकिन उन्होंने न चाहते हुए भी इस पैसा को अपनाया। चिराग पासवान बॉलीवुड एक्टर बनना चाहते थे और उन्होंने एक फिल्म में भी काम किया इसके साथ ही उन्होंने मॉडलिंग भी किया।
राम विलास पासवान ने की थीं दो शादियां (Love Story)
आपको बता दें कि चिराग के पापा राम विलास पासवान ने दो शादियां की थीं, चिराग उनकी दूसरी पत्नी के बेटे हैं। दरअसल रामविलास पासवान की पहली शादी 14 बरस की उम्र में 1960 में राजकुमारी देवी से हुई थी, जिससे उन्हें दो बेटियां भी हैं। साल 2014 में लोकसभा चुनाव के नामांकन पत्र से राम विलास पासवान की दो शादियों का खुलासा हुआ था।
Also Read:Health News: भीषण गर्मी से रहे सावधान वरना जा सकती है जान, जाने डॉक्टर से लू से बचने के उपाय
पासवान का पहली पत्नी से तलाक 1981 में हो गया था
नामांकन पत्र से पता चला था कि राम विलास पासवान का पहली पत्नी से तलाक 1981 में हो गया था और उन्होंने चिराग की मां यानी कि रीना पासवान से साल 1983 में शादी की थी। रीना पंजाबी हिंदू फैमिली से हैं और शादी से पहले वो रीना शर्मा थीं। रीना पेशे से एयर होस्टेस थीं और एक हवाई यात्रा के दौरान राम विलास पासवान की मुलाकात उनसे हुई थी। राम विलास पासवान को उनसे पहली नजर में ही मोहब्बत हो गई थी।