क्या एक बार फिर से खेला करेंगे NITISH KUMAR? उत्तर प्रदेश में जेडीयू ने दिया बड़ा संकेत, BJP को लग सकता है झटका
NITISH KUMAR: उत्तर प्रदेश में जनता दल यूनाइटेड के दोबारा प्रदेश अध्यक्ष बने अनूप सिंह पटेल ने गुरुवार को कहा कि पार्टी के द्वारा उत्तर प्रदेश में 2027 के चुनाव में 50 सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारा जाएगा। को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है और फिर प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक संगठन को एक बार मजबूत किया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि इंडिया गठबंधन का हिस्सा होने की वजह से उनकी पार्टी ने भाजपा से लोकसभा चुनाव के तीन सीट मांगा था। उन्होंने कहा कि मिर्जापुर फूलपुर और अंबेडकर नगर लोकसभा सीट पर हमारी पार्टी का प्रत्याशी उतरना चाह रही थी लेकिन भाजपा ने सीट नहीं दिया और यूपी में इंडिया गठबंधन की इतनी करारी हार नहीं होती अगर हमें सीट मिल गई होती तो
यूपी में अपना आधार मजबूत करेगी पार्टी (NITISH KUMAR)
अब पार्टी अपना आधार मजबूत करेगी और विधानसभा चुनाव में जिस भी बड़े दल को लगेगा कि जेडीयू के साथ गठबंधन करना चाहिए तो वह खुद हमसे संपर्क करेगा।
जातिवार गणना को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने सबसे पहले बिहार में इसे कराया और पूरे देश में इसे लागू करने की मांग चल रही है। बिहार हाई कोर्ट के निर्णय पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी और सरकार इस पर उचित कदम उठाएगी।
वहीं उन्होंने यूपी में सपा की जीत पर कहा कि उनके नेता नीतीश कुमार ने ही आइएनडीआइए बनाया था। अखिलेश ने उन्हीं की रणनीति अपनाई और जीत गए। पार्टी अग्निवीर योजना की समीक्षा की मांग के साथ-साथ अब रेलवे में अप्रेंटिस करने वाले युवाओं को भी नौकरी देने का मुद्दा एनडीए सरकार के सामने रखेगी।