Tejasvi Yadav पर भड़की JDU, बोली- तेजस्वी यादव अच्छे से जान ले की उनके परिवार…
![Bihar news](https://democraticlive.com/wp-content/uploads/2024/05/tej-780x470.jpg)
Tejasvi Yadav: एक तरफ जहां तेजस्वी यादव JDU और भाजपा पर लगातार पांच खास रहे हैं वहीं दूसरी तरफ भाजपा और JDU के द्वारा भी तेजस्वी यादव के सभी बयानों का जवाब दिया जा रहा है। JDU के प्रवक्ता राजीव रंजन ने सोमवार को कहा कि तेजस्वी यादव को क्या तकलीफ है हथियाई हुई जमीन वापस करने में?
विकास के समर्थक होने का वह झूठा दावा कर रहे हैं अब RJD के नेताओं में थोड़ी भी इंसानियत नहीं बची है।RJD यह बताएं कि उनके बेटे नाबालिक होते हुए भी करोड़ों के संपत्ति के मालिक कैसे बन गए।
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि वास्तव में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आज राजद के समस्त नेता झूठे बयानों के जरिए लालू परिवार के काले कारनामों से अपना पिंड छुड़ाना चाहते हैं।
तेजस्वी यादव पर गिरी गाज (Tejasvi Yadav)
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव यह बात अच्छे से जान लें कि झूठे बयानों से उनके परिवार के भ्रष्टाचार की कालिख मिटने वाली नहीं है, इसलिए यदि वह सही मायने में साफ मन से राजनीति करना चाहते हैं तो अपनी काली आमदनी को खुद से उजागर कर दें।
Also Read:Bihar News: बिहार के इन जिलों में होगी आज मूसलाधार बारिश, तपती गर्मी से मिलेगी राहत, जाने अपडेट
उन्होंने कहा कि आम लोगों से हड़पी जमीनों को वापस कर बिहार की जनता से माफी मांग नए सिरे से शुरुआत करें।