केके पाठक के राह पर चल रहे हैं IAS S. Siddharth, बिहार के स्कूलों में होने वाला है यह बड़ा बदलाव

IAS S. Siddharth: केके पाठक के आने के बाद लगातार बिहार के स्कूलों में सुधार देखने को मिल रहा था और अब उनके जाने के बाद आईएएस ऑफिसर सिद्धार्थ भी उनके नक्शे कदम पर चल रहे हैं. बिहार के स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी और इसमें लापरवाही होने वाले शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अब पाठ्यक्रम के आधार पर स्कूल में बच्चों की पढ़ाई होगी और यदि पाठ्यक्रम पूरा नहीं हुआ तो अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन करके पाठ्यक्रम को पूरा कराया जाएगा.
जो भी शिक्षक पढ़ने में सक्षम नहीं है उन्हें विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी और उन्हें कैसे सिलेबस पूरा करना है इसके बारे में बताया जाएगा. इसको लेकर विभाग के द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है. अब सरकारी स्कूल में बच्चों को होमवर्क देना जरूरी बना दिया गया है ताकि बच्चे होमवर्क बनाएं और अच्छे से पढ़ाई करें.
शिक्षकों के लिए नए निर्देश (IAS S. Siddharth)
निर्देश के मुताबिक, सभी शिक्षक अपने डिजिटल लैब मोबाइल के माध्यम से अपनी उपस्थिति बनाएंगे। विशेष परिस्थिति में किसी शिक्षक को छुट्टी की आवश्यकता होगी, तो उस संबंध में वे औपचारिक रूप से अनुमति प्राप्त करने के उपरांत ही अवकाश पर प्रस्थान करेंगे। यदि कोई शिक्षक सही से नहीं पढ़ा पाते हों, तो प्रधानाध्यापक का यह दायित्व होगा कि ऐसे शिक्षकों को चिह्नित करते हुए उनके विशेष प्रशिक्षण का प्रस्ताव जिला शिक्षा पदाधिकारी को देंगे।
Also Read:Viral News: यहां अपनी बेटी से शादी कर लेता है पिता, फिर मनाता है सुहागरात, बेहद अजीब है परंपरा
ऐसा नहीं किया जाना प्रधानाध्यापक की लापरवाही मानी जाएगी। विद्यालयों में सरकार द्वारा निर्धारित गुणवत्ता एवं पाठ्यक्रम के अनुरूप ही बच्चों को शिक्षा दी जाएगी। इसकी निगरानी प्रधानाध्यापक द्वारा की जाएगी। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी।