ट्रेंडिंगबिहारब्रेकिंग न्यूज़

Bihar: NEET पेपर लीक मामले में तेजस्वी यादव के इस करीबी शख्स का नाम आया सामने, EOU करेगा पूछताछ

Bihar: NEET पेपर लीक मामले में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम यादव की भूमिका पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. NEET एग्जाम से एक दिन पहले पटना के जिस सरकारी गेस्ट हाउस में गड़बड़ी करने वाला गैंग और परीक्षार्थी ठहरे हुए थे, उसे तेजस्वी यादव के निजी सचिव (PS) प्रीतम ने बुक करवाया था. अब जांच एजेंसी आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) प्रीतम कुमार से पूछताछ करने जा रही है.

तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम कुमार से NH गेस्ट हाउस में बुकिंग के लिए कॉल किए जाने के मामले में यह पूछताछ होगी. इस दौरान EOU यह प्रीतम कुमार और पेपर लीक के मास्टर माइंड सिकंदर यादवेंदु के बीच का कनेक्शन जानने की कोशिश करेगा.EOU की एक टीम कल शाम पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गई थी.आज दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों से EOU की टीम मुलाकात कर पेपर लीक से जुड़े सबूत सामने रखेगी.

EOU के काम करने के तरीके से राज्य सरकार नाराज (Bihar)

इस बीच जांच एजेंसी EOU के काम करने के तरीके से राज्य सरकार नाराज बताई जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जांच एजेंसी ने अभ्यर्थियों को जिस तरह सार्वजनिक तौर पर पूछताछ के लिए EOU हेड ऑफिस बुलाया उससे सरकार नाराज है. जांच एजेंसी के ऑफिस के बाहर अभ्यर्थियों का मीडिया ट्रायल होने से भी सरकार ने नाराजगी जताई है.

EOU के अधिकारियों को राज्य सरकार ने मामले के गंभीरता समझते हुए स्वतंत्र तरीके काम करने का निर्देश दिया है. अभी EOU को कई और अभ्यर्थियों से पूछताछ करनी है. संभव है की EOU अब उन्हें अपने ऑफिस बुलाने की बजाय अभ्यर्थियों के घर जाकर ही पूछताछ करेगी.

Also Read:Bihar News: बिहार के इन जिलों में होगी आज मूसलाधार बारिश, तपती गर्मी से मिलेगी राहत, जाने अपडेट

Rate this post

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button