Chirag Paswan: शादी के बंधन में बंधने वाले हैं चिराग पासवान? जानिए कौन है सोशल मीडिया पर चिराग पासवान के साथ वायरल लड़की
Chirag Paswan: चिराग पासवान आज के समय में देश के सबसे चर्चित युवा नेता बन गए हैं और उन्होंने बिहार में 5 में से 5 सीट जीत कर यह साबित कर दिया कि वह कितने फेमस नेता हैं। इस समय पूरे देश में उनका नाम छाया हुआ है और लोग उनके फोटो पर अपने पसंदीदा गाने को लगा रहे हैं इसके साथ ही कुछ लोगों का कहना है कि चिराग पासवान आने वाले समय में बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे।
कुछ लोग का कहना है कि आजकल चिराग पासवान नेशनल क्रश बने हुए हैं और यही अब उनकी शादी की चर्चा भी होने लगी है। देशभर के लोग पूछ रहे हैं कि आखिर चिराग पासवान कब शादी करेंगे वहीं उनकी मां ने भी बताया है कि चिराग कब शादी करने वाले हैं.
मिस्ट्री गर्ल के साथ तस्वीर (Chirag Paswan)
इन सभी चर्चा के बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें उनके साथ एक लड़की है. कुछ लोगों का कहना है कि चिराग पासवान इस लड़की के साथ शादी करने वाले हैं लेकिन हम आपको इसके पीछे की सच्चाई बताएंगे.
क्या करती हैं आरुषि निशंक
बता दें कि सुर्खियों में रहने वाली आरुषि निशंक फिल्म में एक्टिंग करती हैं. हाल ही में उनकी फिल्म तारिणी रिलीज हुई थी जिसमें उन्होंने शानदार एक्टिंग की थी. इसके अलावा आरुषि “स्पर्श गंगा” एनजीओ की को-फाउंडर भी हैं. वह सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हैं और जरूरतमंदों की सेवा में लगी रहती हैं.
सोशल मीडिया पर लग रही हैं अटकलें
बता दें कि चिराग पासवान के साथ आरुषि की पिछले दिनों एक तस्वीर आई थी जिसके बाद कई तरह की अटकलें लगने लगीं थी. सोशल मीडिया पर चिराग पासवान को तो शादी की बधाई भी मिलने लगी थी. इतना ही नहीं कई लड़कीयों ने तो दिल टूटने का कमेंट करने लगीं. वहीं एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि चिराग पासवान से शादी कर लीजिए, जोड़ी अच्छी जम रही है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि आप चिराग पासवान से शादी कर बिहार की बहू बन जाइए.