Shreyasi Singh: जमुई की MLA श्रेयसी सिंह का पेरिस ओलंपिक के लिए हुआ चयन, खुशी से झूम उठा पूरा बिहार
Shreyasi Singh: बिहार के लिए एक गर्व की बात सामने आ रही है. शुक्रवार के दिन यह बात की जानकारी मिली है कि श्री सिंह इस बार ओलंपिक में निशान लगाएगी. श्रेयसी सिंह को इस बात का पता चला तो वह बेहद खुश हुई क्योंकि उनके पिता स्वर्गीय दिग्विजय सिंह चाहते थे कि उनकी बेटी एक दिन ओलंपिक में जाए और उनकी मां भी काफी खुश हुई. बिहार वासियों का आशीर्वाद लेकर वह गेम के लिए गीत और स्थित अपने आवास लाल कोठी से रवाना हो गई है.
‘मुझे 17 साल बाद यह मौका मिला है’ (Shreyasi Singh)
प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए श्रेयसी सिंह ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी का ओलंपिक गेम में खेलने का सपना होता है। निशानेबाजी के 17 साल के करियर के बाद मुझे यह मौका मिला है। यह मेरा सौभाग्य है कि बिहार की मैं पहली खिलाड़ी हूं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ओलंपिक गेम (Paris Olympic) में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही हूं।
उन्होंने कहा की यूं तो ओलंपिक गेम 26 जुलाई को ही प्रारंभ हो रहा है, लेकिन मैं 30 एवं 31 जुलाई को निशाना लगाऊंगी। उस दिन मुझे क्षेत्र सहित बिहारवासियों से आशीर्वाद की जरूरत है। आपलोगों का प्यार आशीर्वाद से ही हम पेरिस से गोल्ड लेकर बिहार पहुंचेंगे।
‘मुझे पिता की बहुत याद आती है’
इस क्रम में भी श्रेयसी सिंह भावुक नजर आईं और उन्होंने कहा कि मुझे पिता की बहुत याद आती है। उनका जो सपना था वह आज उनके नहीं रहने पर पूरा हुआ। ओलंपिक में चयन पर श्रेयसी सिंह ने पिता स्व. दिग्विजय सिंह, मां पुतुल कुमारी एवं परिवार सहित क्षेत्र के लोगो और शुभचिंतकों का आशीर्वाद बताया।