बिहारब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इन जिलों में होगी आज मूसलाधार बारिश, तपती गर्मी से मिलेगी राहत, जाने अपडेट

Bihar News: बिहार से पूरे देश में गर्मी का कर देखने को मिल रहा है इसी भी अच्छी भारत के कई राज्यों में मानसून का प्रवेश हो गया है। बिहार में भी मानसून प्रवेश कर गया है जिसके वजह से बिहार के कई जिलों में आज बारिश होने की संभावना है।

राजधानी पटना समेत कई जगहों पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पर दिखाई देगा वही पटना के कई जगहों पर आज बादल छाए रहेंगे साथी चित्रकूट बारिश होने का असर भी है. बारिश होने से तापमान में कमी आएगी और लोगों को ताप्ती जलती गर्मी से राहत मिलेगी.

बीते 13 दिनों के दौरान गुरुवार को पटना सहित 30 जिलों के अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज किया गया।

मानसून की बारिश से मिली राहत (Bihar News)

मानसून का प्रभाव होते ही बुधवार की देर रात पटना सहित कई जिलों में मानसून की पहली वर्षा ने लोगों को गर्मी से राहत दी है। राजधानी में 3.4 मिमी वर्षा , भागलपुर में 5.2 मिमी, पूर्णिया में 39.1 मिमी, छपरा में 4.2 मिमी, दरभंगा में 8.2 मिमी, सुपौल में 21.0 मिमी, फारबिसगंज में 68.2 मिमी, मोतिहारी में 36.2 मिमी, नवादा में 24.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

जबकि, गुरुवार को पूर्णिया, किशनगंज, अररिया जिले के अलग-अलग जिलों में वर्षा दर्ज की गई। पूर्णिया के ढेंगराघाट में सर्वाधिक वर्षा 126.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

Also Read:Bihar News: तेजस्वी यादव के परिवारवाद वाले बयान पर मोदी कैबिनेट ने किया अटैक, लालू परिवार को लेकर कह डाली बड़ी बात

जबकि सुपौल के बीरपुर में 94.0 मिमी, किशनगंज जिले के बहादुरगंज में 82.4 मिमी, पूर्वी चंपारण के अहिरवालिया में 74.0 मिमी, अररिया के नरपतगंज में 72.4 मिमी, गोपालगंज के भोरे में 57.8 मिमी, सीवान के जीरादेई में 52.0 मिमी, पूर्वी चंपारण के ढाका में 50.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई। प्रमुख शहरों का तापमान : शहर अधिकतम न्यूनतम पटना 37.5 25.9 गया 38.0 27.0 भागलपुर 35.5 25.7 भागलपुर 35.5 25.7 (तापमान डिग्री सेल्सियस में)

Also Read:Heat Wave in Bihar: बिहार में गर्मी ने अभी तक 25 लोगों की ली जान, मानसून को लेकर सामने आया नया अपडेट, देखें

Rate this post

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button