पटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़

8500 रु मांग रही महिलाओं को जवाब दें राजद-कांग्रेसः राजीव रंजन

8500 रु मांग रही महिलाओं को जवाब दें राजद-कांग्रेसः राजीव रंजन

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने आज कहा है कि हालिया लोकसभा चुनाव जीतकर सत्ता में आने इंडी गठबंधन ने धोखेबाजी की सारी हदें पार कर दी। संविधान और आरक्षण के खिलाफ अफवाह फैलाने से लेकर यह लोग देश की भोली भाली महिलाओं तक को ठगने से बाज नहीं आये। यहां तक कि कई जगहों पर इनके कार्यकर्ताओं ने गरीब लोगों को 5 जून से 8500 रु प्रति महीने खाते में आने का लालच देकर फर्जी गारंटी कार्ड और फॉर्म तक तक बांट दिए और आज जब लोग इनसे पैसे मांग रहे हैं तो इनसे जवाब देते नहीं बन रहा है।

उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन की ठगी में फंसी महिलाएं रोजाना कांग्रेस दफ्तरों के चक्कर काट रही हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। उनका कहना है कि उन्हें चुनाव के समय कांग्रेस की ओर से गारंटी कार्ड दी गई थी और 5 जून से खाते में 8500 रु प्रति महीने आने का वादा किया गया था। इसी वजह से पैसे न आने पर यूपी, उत्तराखंड, बेंगलुरु में कई जगहों पर महिलाओं का जमावड़ा कांग्रेस दफ्तरों पर लगा जहां उन्हें इस धोखे के बारे में पता चला। कांग्रेस द्वारा झूठ बोलकर महिलाओं का वोट लूटने का यह कारनामा यह दर्शाता है कि उनके मन में जनता के लिए कोई मान-सम्मान नहीं बचा है।

इंडी गठबंधन के नेताओं से सवाल पूछते हुए जदयू प्रवक्ता ने कहा कि इंडी के नेताओं को यह बताना चाहिए कि आखिर वादा करके महिलाओं को पैसा क्यों नहीं दे रहे? वह बताएं कि इस तरह की शर्मनाक धोखाधड़ी को किसके इशारे पर अंजाम दिया गया? उन्हें बताना चाहिए कि अपने ही देशवासियों से ऐसी चालबाजी करने वालों पर जनता को क्यों विश्वास करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि वास्तव में घोटाला, भ्रष्टाचार और धोखेबाजी राजद-कांग्रेस की नस-नस में बसा है। जनता को झांसा देकर ही इन्होने इतने वर्षों तक राज किया और अब वादा घोटाला करके यह सत्ता में आना चाह रहे हैं।

Rate this post

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button