तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा कब से होगी शुरू, जानिए
तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा कब से होगी शुरू, जानिए
चुनाव खत्म होने के बाद अब नियुक्तियों का सिलसिला शुरू हो चुका है। आपको बता दें कि शिक्षक नियुक्ति का तीसरा चरण जुलाई के पहले सप्ताह में होंगे।
बताते चले कि बीपीएससी के द्वारा 31 मई को बिहार के 26 जिलों के डीएम को पत्र लिखकर इसकी सूचना दी गई थी। जिसके लिए चार दिन यानी की 27 से 30 जून तक परीक्षा केंद्र की लिस्ट मांगी गई थी। लेकिन आयोग के एक वरीय अधिकारी द्वारा बताया गया कि शिक्षा विभाग के द्वारा अतिथि शिक्षक जो उच्च माध्यमिक के शिक्षक के तौर पर काम कर चुके हैं। अभ्यर्थियों को नियुक्ति परीक्षा में प्रतिवर्ष सेवा अनुभव के तौर पर पांच अंक की दर से 25 अंक का वेटेज देने का अनुरोध पत्र मिलने के पहले ही जारी कर दिया गया था।
अब 10 जून तक अतिथि शिक्षकों को वेटेज देने का आवेदन का मौका मिला है। इसके बाद दो से तीन दिनों का समय उन्हें इसमें गलती सुधारने के लिए भी देना होगा। उसके बाद आवेदन की स्क्रुटनी आदि में भी समय लग सकता है। ऐसे में इन सभी समस्याओं को देखते हुए व्यावहारिक कठिनाइयों के हवाला देते हुए 27 जून से परीक्षा का आयोजन संभव होता नहीं दिख रहा है।
इसके लिए कम से कम एक सप्ताह का समय अधिकतम देना होगा। ऐसे में परीक्षा के समय सीमा बढ़ाकर जुलाई जा सकती है। इसलिए तीसरे चरण के शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का समय जुलाई के पहले सप्ताह में होने की संभावना जताई जा रही है।