पटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़

जमीन के बदले नौकरी मामले में अब तेज प्रताप भी जा सकते हैं जेल, जानिए क्या है पूरी खबर

जमीन के बदले नौकरी मामले में अब तेज प्रताप भी जा सकते हैं जेल, जानिए क्या है पूरी खबर

लालू यादव, तेजस्वी यादव के बाद क्या अब तेज प्रताप भी जाएंगे जेल? क्या भाजपा अब लालू के पूरे परिवार को करवाएगी जेल यात्रा? ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि एक मामला सामने आ रहा है। जिसमें यह बातें कहीं जा रही है कि अब तेज प्रताप यादव भी जेल जा सकते हैं।

यह पूरा मामला लैंड फॉर जॉब का है। जिसमें नौकरी के बदले भूमि हड़पने के आरोप का सामना लालू परिवार के लिए कोई नई बात नहीं है। जिसमें सीबीआई उनकी मुश्किलें और भी बढ़ा सकती है। इस मामले में अब नया नाम लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव का भी सीबीआई ने आरोप पत्र में दाखिल किया है। सीबीआई ने दाखिल अंतिम आरोप पत्र में 77 अन्य आरोपियों के साथ ही लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का भी नाम शामिल किया है। जो की बहुत ही चौंकाने वाली बात है।

तो वही इस मामले में लालू की बेटी है हेमा यादव और लाल के तत्कालीन ओएसडी भोला यादव का भी नाम शामिल है। सीबीआई ने आरोप पत्र में अब तक भारतीय रेलवे के 29 सरकारी कर्मचारी, 37 उम्मीदवार और 6 निजी व्यक्तियों के नाम आरोपियों में शामिल किया है। इस पूरे मामले को लेकर भाजपा की तरफ से बयान आया है कि लालू यादव ने अपने पूरे परिवार का हाल बेहाल कर दिया है। अब एक-एक करके उनके बच्चों के नाम इस मामले में सामने आ रहे हैं।

 

सीबीआई द्वारा दाखिल आरोप पत्र में जिन उम्मीदवारों के नाम है वह जिन्होंने रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी के बदले में अपनी जमीन लालू यादव को दी थी। लालू के केंद्रीय रेल मंत्री 2004 से 2009 के कार्यकाल के दौरान यह सभी उम्मीदवार यूपीए-1 की सरकार में भारतीय रेलवे के 11 जोन में स्थापना के तौर पर नियुक्त किए गए थे। आगामी 6 जुलाई को अदालत इन सभी आरोप पत्रों पर विचार करेगी। सीबीआई ने इससे पहले भी लालू, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनकी बेटी मिशा भारती समेत 16 लोगों को आरोपी बनाया था।

बता दे कि यह पूरा मामला लैंड फॉर जॉब मामले का है। जिसमें अदालत ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए 29 मई को सीबीआई को जमीन के बदले नौकरी मामले में अपना निर्णायक आरोप पत्र दाखिल करने का निर्देश दिया था। लैंड फॉर जॉब मामले में लालू उनके परिवार के कई अन्य सदस्य और रेलवे के अधिकारियों के खिलाफ है यह तीसरा आरोप पत्र है। जिसे केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा दाखिल किया गया है और पहली बार इसमें पूर्व मंत्री और लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का भी नाम शामिल किया गया है।

बता दे की वर्ष 2004 से 2009 के बीच लालू यादव रेल मंत्री रहे थे। इस दौरान रेलवे में ग्रुप डी की नौकरियां दी गई थी और इसमें बड़े स्तर पर घोटाले के आरोप सामने आए थे। जिसमें कई लोगों से जमीन लेकर नौकरी देने की बात सामने आई थी।

तो वहीं इस पूरे मामले में तेज प्रताप यादव का नाम आरोप पत्र में शामिल होने पर भाजपा ने लालू यादव और तेजस्वी पर निशाना साधा है। इस पूरे मामले पर भाजपा के प्रवक्ता राम सागर सिंह ने कहा कि अब तेजस्वी यादव हेलीकॉप्टर यात्रा के बाद जेल यात्रा करेंगे। लालू यादव ने अपने परिवार के लोगों के साथ इस पूरे घोटाले में अधिकारियों और कर्मचारी तक को फंसा दिया है। पीएम ने पहले ही कहा था भ्रष्टाचारियों की जगह जेल में होगी। तो अब तेजस्वी और तेज प्रताप यादव का भी वही हाल होगा। जैसे लालू यादव को चारा घोटाले में सजा हुई थी। तो वैसे ही लालू परिवार के सारे लोग लैंड फॉर जॉब मामले में सजा पाएंगे। अब जल्द ही ईडी भी सीबीआई की तरह इस पूरे मामले में आरोप पत्र दाखिल करने वाली है।

Rate this post

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button