नौकरीबिहारब्रेकिंग न्यूज़

बिहार के स्वास्थ्य विभाग में बंपर वैकेंसी

बिहार के स्वास्थ्य विभाग में बंपर वैकेंसी

लोकसभा चुनाव खत्म होते ही बिहार में बहालियों की शुरुआत हो गई है। बिहार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 45 हजार पदों पर बहालियां होने की खबर सामने आ रही है। जिसमें 21 हजार 387 एएनएम और जीएनएम के पदों पर बहालियां होगी। इसके अलावा दंत चिकित्सक, नर्स, चिकित्सा, एएनएम, जीएनएम, सीएचओ और पारामेडिकल सहित कई अन्य पदों पर बहालियां की जाएंगी।

 

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने इन सभी पदों पर 4 महीने के अंदर बहाली प्रक्रिया पूरी कर लेने का निर्देश दिया है। गुरुवार को विभागीय अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने समीक्षा बैठक की। इस बैठक के बाद उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी खाली पदों पर रोस्टर तय करते हुए नियुक्तियों को पूरा किया जाए।

 

आपको बता दें कि एएनएम और जीएनएम के अलावा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 1339 सहायक अध्यापक, 3523 विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी, 396 सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी इस बहाली के तहत नियुक्त किए जाएंगे। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग में संविदा के आधार पर 1290 सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी की भी बहाली होगी।

किन-किन पदों पर होगी नियुक्तियां

सहायक प्राध्यापक 1339, विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी 3523, सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी 396, सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी (संविदा) 1290, दंत चिकित्सक 64, सिस्टर ट्यूटर 362, नर्स 6298, एएनएम 15089, फार्मासिस्ट 3637, एक्स-रे टेक्नीशियन 803, ओटी असिस्टेंट 1326, ईसीजी टेक्निशियन 163, लैब टेक्नीशियन 3080, ड्रेसर 1562, सीएचओ (संविदा) पर 4500, इन सभी पदों पर स्वास्थ्य विभाग जल्द ही बहालियां निकलेगा।

Rate this post

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button