IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग या आरसीबी कौन होगा अगला विजेता? जाने पूरा हाल
IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग या आरसीबी कौन होगा अगला विजेता? जाने पूरा हाल
IPL अब अपने रोमांचक दौर में पहुंच चुका है। जहां चेन्नई सुपर किंग और आरसीबी के बीच क्वालीफाई मैच होना है।
लेकिन हैदराबाद में बारिश होने की वजह से दूसरी टीमों का प्लेऑफ का समीकरण बिगड़ गया है।
जहां हैदराबाद बारिश होने की वजह से क्वालीफाई हो गई है। तो वही लखनऊ सुपर जॉइंट्स और दिल्ली कैपिटल का सफर समाप्त होने पर पहुंच गया है। अब बेंगलुरु और चेन्नई के 18 मई को होने वाले मुकाबले पर सब की निगाहें टिकी है। दोनों के बीच काफी रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेगा।
आपको बता दे कि आईपीएल 2024 का यह 66वा मैच था जो की बारिश की वजह से खराब हो गया। मैच की शुरुआत से ही बारिश ने खेल को बिगाड़ दिया। जिसकी वजह से मैच शुरू नहीं हो सका और जहां प्लेऑफ की रेस से गुजरात टाइटंस पहले ही बाहर हो गई थी तो वही अपने आखिरी मैच में भी निराशा ही हाथ लगी।
तो वही आईपीएल में क्वालीफाई करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद तीसरी टीम बन गई है। अब प्लेऑफ का समीकरण क्या कहता है यह भी जान लीजिए।
सनराइजर्स हैदराबाद vs गुजरात टाइटंस का मैच रद्द होने से दिल्ली बाहर हो गई क्योंकि दिल्ली का नेट रन रेट(-0.377) था जो की आरसीबी (+0.387) से काफी कम था और वह अपने सारे मैच खेल चुकी थी। जबकि LSG के लिए प्लेऑफ में आना नामुमकिन हो गया है। जबकि लखनऊ को अगर प्लेऑफ में जाना है तो अपने बचे हुए मैच में कम से कम 400 रनों से मैच को जीतना होगा क्यूंकि अभी लखनऊ का नेट रन रेट -0.787 है। जो की ऐसा लग नहीं रहा।
अब चौथी टीम का फैसला 18 मई को होगा। जिसमें बेंगलुरु और चेन्नई के बीच मुकाबले में अगर बेंगलुरु चेन्नई को 18 या उससे ज्यादा रन से हराती है या फिर उसे पार करते हुए 18.1 ओवर में मैच जीतती है, तो चेन्नई इस बार आईपीएल से बाहर हो जाएगी और अगर कहीं क्वालीफाई मैच की तरह बारिश होती है तो मैच रद्द होगा और चेन्नई प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। इसके साथ ही बेंगलुरु का सफर यहीं पर समाप्त हो जाएगा।