खेल

टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मिलेगा इतने करोड़ का इनाम, PCB चेयरमैन ने किया वादा

डेमोक्रेटिव लाइव
दिनांक : ०५ /०५ /२०२४

T20 World Cup 2024: PCB के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रहता है तो हम अपने खिलाड़ियों को 2.77 करोड़ पाकिस्तानी रुपए देंगे.

Mohsin Naqvi On T20 World Cup & Pakistan Cricket Team: अब तक पाकिस्तान ने अपनी टी20 वर्ल्ड कप टीम का एलान नहीं किया है. दरअसल, पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट अपने खिलाड़ियों की चोट से जूझ रहा है. लिहाजा, अब तक टी20 वर्ल्ड कप टीम का एलान नहीं किया है. साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि हम खिलाड़ियों के नाम घोषित करने की आखिरी तारीख का इंतजार करेंगे, इसके बाद हम अपनी टीम के खिलाड़ियों के नामों के एलान करेंगे. दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम एलान करने की आखिरी तारीख 25 मई है. इस तारीख से पहले टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेने वाले देशों को अपने खिलाड़ियों के नामों का एलान करना होगा.

‘अगर पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रहता है तो हम…’

वहीं, इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने बड़ा एलान किया है. दरअसल, मोहसिन नकवी ने कहा कि अगर पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रहता है तो हम अपने खिलाड़ियों को 2.77 करोड़ पाकिस्तानी रुपए देंगे. इससे पहले मोहसिन नकवी लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम पहुंचे, जहां उन्होंने पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की. बताते चलें कि इस वक्त पाकिस्तानी क्रिकेटर लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम ट्रेनिंग कर रहे हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मोहसिन नकवी पाकिस्तानी क्रिकेटरों से बात कर रहे हैं.

टी20 वर्ल्ड कप से पहले आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी पाक टीम…

टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तानी टीम आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी. इसके बाद पाकिस्तान के खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के लिए रवाना होंगे. पिछले दिनों बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम ने अपनी सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैचों की सीरीज खेली थी. बताते चलें कि टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना 9 जून को होगा. भारत और पाकिस्तान की टीमें न्यूयॉर्क के नासाउ स्टेडियम में आमने-सामने होगी.

Rate this post

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button