पटना: बिहार में चल रहे चुनाव पांच सीटों के लिया चार से पांच घंटे तक वोटिंग के लिए उत्साहित दिखे | बिहार की चौथे चुनाव के अनुसार यानी चुनाव आयोग जिला आयोग ने जानकारी देते हुए कहा 22.54 फीसदी वोटिंग की गई है | बिहार के कई जिलेजैसे दरभंगा ,बेगूसराय ,समस्तीपुर ,उजीयारपुर , मुंगेर कई घंटे तक मतदान चला। उजियारपुर में 22.79 फीसदी , दरभंगा में 22.73 फीसदी ,बेगूसराय में 20.93 ,समस्तीपुर मे 23.69 और साथ ही साथ मुगेर में 22.85 फीसदी वोटिंग कराया गया है l
आज सुबह लोकसभा चुनाव बिहार में चौथे दिन के साथ दरभंगा,समस्तीपुर,बेगूसराय ,मुंगेर और उजियारपुर मतदान प्रक्रिया शुरु की गई l आज तक ऐसा नहीं हुआ था लेकिन आज पहली बार ऐसा हुआ है लोकसभा चुनाव दरभंगा मुंगेर और बेगूसराय ईडी गठबंधन के टिकट पर चुनाव लड़ते विपक्षी एनडीए के सांसदों के बीच चुनौती देते हुए l
आखिरकार 5 घंटे पर मुंगेर में 22.85 परसेंट वोटिंग की गई है l दरभंगा में 22.73 परसेंट, उजियारपुर में 22.79 परसेंट, समस्तीपुर मे 23.69 परसेंट , बेगूसराय में 20.93 परसेंट मतदान हुआ l मतदाताओं को यह देखने को मिला आज बिहार के चौथे चरण चुनाव के अनुसार सबसे अधिक वोटिंग समस्तीपुर में हुआ है l अब बात करें अन्य जिला की मुंगेर ,दरभंगा , दरभंगा और उजियारपुर मे अधिक प्रोसाहित दिखने को मिला है l
आप जानते होगे की उजियारपुर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय , बेगूसराय से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह , दरभंगा से पूर्व मंत्री ललित यादव, उजियारपुर से पूर्व संसद आलोक मेहता और मुंगेर से जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन लल्लन सिंह की सामान दाव पर लगी है l उजियारपुर, समस्तीपुर ,दरभंगा, बेगूसराय और मुंगेर लोकसभा क्षेत्र का वोटिंग जारी है l जिसमें 5 क्षेत्र लोकसभा में 9583662 मातदान का प्रयोग करेंगे, इसमे पुरुषों की संख्या 5049656, महिलाओ की 4533813 और ट्रांसजेंडर की संख्या 193 है l