खेल

CSK vs PBKS: पंजाब के खिलाफ क्यों नहीं खेल रहा धोनी का सबसे बड़ा ‘ब्रह्मास्त्र’, जानें क्यों टीम से बाहर हैं मथीशा पथिराना

डेमोक्रेटिव लाइव
दिनांक : ०५ /०५ /२०२४

IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग का हिस्सा मथीशा पथिराना नहीं हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं महेन्द्र सिंह धोनी का सबसे बड़ा ‘ब्रह्मास्त्र’ मथीशा पथिराना प्लेइंग इलेवन का हिस्सा क्यों नहीं हैं?

Matheesha Pathirana: धर्मशाला में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने है. पंजाब किंग्स के कप्तान सैम कर्रन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग का हिस्सा मथीशा पथिराना नहीं हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं महेन्द्र सिंह धोनी का सबसे बड़ा ‘ब्रह्मास्त्र’ मथीशा पथिराना प्लेइंग इलेवन का हिस्सा क्यों नहीं हैं? दरअसल, मथीशा पथिराना अमेरिकी वीजा प्रयोजनों के चलते अपने देश लौटे हैं. वह श्रीलंका की टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं. लिहाजा, मथीशा पथिराना अपने अमेरिकी वीजा संबंधित कामों को अंतिम रूप देने के लिए स्वदेश लौटे हैं.

आईपीएल में श्रीलंका के 2 खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं. मथीशा पथिराना के अलावा महीश तीक्ष्णा ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली टीम का हिस्सा हैं, लेकिन दोनों खिलाड़ी वीजा संबंधी कारणों से अपने देश लौट चुके हैं. लिहाजा, इस वक्त मथीशा पथिराना और महीश तीक्ष्णा चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उपलब्ध नहीं हैं.

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने मथीशा पथिराना और महीश तीक्ष्णा को बुलाया

इससे पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने मथीशा पथिराना और महीश तीक्ष्णा को आने के लिए कहा. ताकि, आगामी टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर दोनों खिलाड़ी अपने वीजा संबंधी कामों को दुरूस्त कर सकें. लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि इस प्रक्रिया में उम्मीद से ज्यादा वक्त लग रहा है. इस कारण दोनों खिलाड़ी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा नहीं हैं. हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस को उम्मीद है कि मथीशा पथिराना जल्द टीम के साथ जुड़ जाएंगे. बहरहाल, यह देखना दिलचस्प होगा कि वह कब तक चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़ते हैं?

इस सीजन दमदार रहा है मथीशा पथिराना का प्रदर्शन

वहीं, इस सीजन मथीशा पथिराना का प्रदर्शन शानदार रहा है. अब तक मथीशा पथिराना 6 मैचों में 13 की एवरेज से 13 बल्लेबाजों को अपना शिकार बना चुके हैं. खासकर, आखिरी ओवरों में मथीशा पथिराना विपक्षी बल्लेबाजों के लिए बड़ी आफत होते हैं. इस गेंदबाज के खिलाफ शॉट लगाना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं रहा है.

Rate this post

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button