Expressway: पहले कैबिनेट बैठक में बिहार को मिला बड़ा तोहफा, राज्य के इस जिले से गुजरेगी तीन एक्सप्रेस वे, जाने डीटेल्स
ExpressWay In Bihar: पश्चिमी चंपारण के सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल ने जानकारी दिया है कि भारतमाला श्रृंखला 2 के अंतर्गत गोरखपुर सिलीगुड़ी और रक्सौल दिघवारा हल्दिया एक्सप्रेस वे को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गई है। जल्दी इसके डीपीआर का काम शुरू कर दिया जाएगा। फुलियाखाड़ में 6 लेने का एक पुल भी बनाया जाएगा।
इन दोनों एक्सप्रेस वे को जैसे मंजूरी मिलेगी इसके बाद पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से तीन एक्सप्रेस वे गुजरेगी। बेतिया पटना एक्सप्रेसवे की मंजूरी पहले ही दे दी गई है और एक्सप्रेस वे बन जाने के बाद बेतिया से गोरखपुर की दूरी डेढ़ घंटे में तय होगी।
पत्रकारों से सांसद ने किया बातचीत (ExpressWay In Bihar)
बुधवार को अस्पताल रोड स्थित अपने आवास पर वह चौथी बार सांसद चुने जाने के बाद पहली बार पत्रकारों से बातचीत किया। सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार के पहले कैबिनेट की बैठक में बिहार को तोहफा दिया गया है। 1 साल में बिहार के 38 लाख गरीबों को पक्का मकान दिया जाएगा।
रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस वे के तहत बिहार में 367 किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा। जबकि गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे के तहत राज्य में 416 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया जाना है।
मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ, रवि सिंह, विभय रंजन चौबे, छोटे सिंह, संदीप श्रीवास्तव, राजन चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि नगर के उत्तरवाली पोखरा-हॉस्पिटल रोड- कोतवाली चौक- राजदेवढ़ी से मनुआपुर जाने वाली सड़क और सुप्रिया रोड से कमलनाथ नगर होते हुए तीन लालटेन तक जाने वाली सड़क निर्माण के लिए उन्होंने वर्ष 2022 में ही स्वीकृति दिला दी थी। आज तक इन सड़कों का निर्माण नहीं हुआ।