Bihar News: बिहार में चलती ट्रेन से हुआ अफसर का अपहरण, गया में ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहे थे दीपक
Bihar News: बिहार में दिन प्रतिदिन क्राइम बढ़ता जा रहा है। पटना के खुसरूपुर से नव चयनित ग्रामीण विकास पदाधिकारी का चलती ट्रेन से अपहरण कर लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार कोसी एक्सप्रेस पूर्णिया हटिया कोसी एक्सप्रेस ट्रेन से यह अधिकारी ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहा था इसी दौरान उनका अपहरण कर लिया गया।
दीपक पाठक का अपहरण कर पुलिस को दी चुनौती (Bihar News)
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अपहृत दीपक कुमार पाठक बख्तियारपुर में बरामद हो गए हैं। एसडीपीओ 2 अभिषेक सिंह द्वारा थाना पर पूछताछ की जा रही है।
बताया जाता है कि बेगूसराय जिला के तेघरा थाना क्षेत्र के अम्बा निवासी रामानंद पाठक के पुत्र दीपक को स्वजनों ने हाथीदह में ट्रेन चढ़ाया। उन्हें गया में योगदान देना था। हथियारबंद अपराधियों ने कोशी से दीपक को जबरन उतार लिया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
नजाकत को भांपते हुए दीपक प्लेटफॉर्म से खेत की ओर भागने लगे। भागने के दौरान ही फोन से उन्होंने स्वजनों को सूचना दी। इस बीच दीपक का फोन स्विच ऑफ बताने लगा। फोन की सूचना पर अम्बा से उनके स्वजन खुसरूपुर पहुंच जीआरपी और स्थानीय थाना को सूचना दी है।
दीपक के चचेरे भाई हरिशंकर पाठक ने बताया कि दीपक शादीशुदा हैं और उन्हें दो बच्चे हैं। फिलहाल वे छौराही प्रखंड कार्यालय में लेखापाल के पद पर कार्यरत हैं। बीपीएससी से वे आरडीओ के लिए चयनित हुए हैं। जीआरपी ने बताया कि दीपक की मोबाइल नंबर के माध्यम से जांच शुरू की गई है।
10 Comments