आज भी अपनी पहली पत्नी को याद कर फ़फ़क पड़ते है Pawan Singh, पहली बार नीलम को लेकर कहीं दिल की बात

Pawan Singh: पवन सिंह भोजपुरी जगत के पावर स्टार कहे जाते हैं और उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। सोशल मीडिया पर पवन सिंह की तगड़ी फैन फॉलोइंग है और लोग उन्हें काफी प्यार देते हैं। पर्सनल लाइफ में पवन सिंह काफी फ्लॉप है वहीं दूसरी तरफ प्रोफेशनल लाइफ में वह पावर स्टार कहे जाते हैं।
पावर स्टार पवन सिंह ने दो शादियां की लेकिन दोनों शादियां उनके नाकाम रही। पहली बार उन्होंने अपनी भाभी की बहन से लव मैरिज किया था और शादी के कुछ समय बाद ही उनकी भाभी की बहन नीलम सिंह ने सुसाइड कर लिया था।
नीलम सिंह ने किया था सुसाइड ( Pawan Singh )
पवन सिंह की पत्नी नीलम सिंह ने 2015 में सुसाइड किया। इसके बाद पवन सिंह की भाभी यानी कि नीलम की बहन ने स्टेटमेंट दिया था कि पवन काम के वजह से काफी बिजी रहते थे जिसके बाद नीलम तनाव में जाने लगी थी और उन्होंने सुसाइड कर लिया।
2014 में हुई थी पहली शादी
पवन सिंह की पहली पत्नी का नाम नीलम सिंह था. पवन सिंह की नीलम से 2014 में शादी की थी. शादी के कुछ महीने बाद 8 मार्च 2015 को मुंबई में पवन की पत्नी ने सुसाइड कर लिया था. नीलम की लाश पंखें पर संदिग्ध हालात में लटकी हुई मिली थी. इस सुसाइड की खबर के बाद भोजपुरी जगत में हंगामा मच गया था. मीडिया में तरह-तरह की खबरें चलने लगीं थीं. बताया जाता है कि पवन की पत्नी के सुसाइड के बाद सबसे पहले उनकी बहन उनके पास पहुंची थीं और उन्होंने ने ही पवन को फोन करके बताया था.
आज भी नीलम को याद करते हैं पवन सिंह
पवन सिंह आज भी अपनी पहली पत्नी नीलम सिंह को याद करते हैं। पावर स्टार के बर्थडे पर जब उनकी मां और उनकी पहली पत्नी की मां खड़ी थी तब पवन सिंह ने हाथ जोड़कर नीलम सिंह की मां से माफी मांगी और कहा कि उनकी बेटी पवन के वजह से मर गई जिसका आज भी उन्हें दुख होता है।
दूसरा शादी भी रही फ्लॉप
पवन सिंह ने दूसरी बार ज्योति सिंह से शादी की जो की ठीक से चल नहीं पाया और आज भी दोनों का तलाक केस चल रहा है। पवन सिंह का नाम अक्षरा सिंह के साथ भी जुड़ा और अक्षरा सिंह पवन सिंह की कई साल तक गर्लफ्रेंड रही थी बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया।