Prashant Kishor: विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर भड़क गए प्रशांत किशोर, बोले- किसी के माई के लाल में…

Prashant Kishor Reaction on Forming Alliance: चुनावी रणनीतिकार और जन सूराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर महागठबंधन करने के नाम पर काफी ज्यादा भड़क गए और उन्होंने बड़ा बयान दे दिया. उन्होंने बयान देते हुए कहा कि किसी के माई के लाल में इतनी ताकत नहीं है कि वह प्रशांत किशोर को पैसों की लालच देकर खरीद ले.
प्रशांत किशोर ने 2025 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के पद को लेकर रुख साफ कर दिया है और उन्होंने कहा कि कई लोग सवाल करते हैं कि यह भाई इतना मेहनत कह कर रहे हो वोट मांग नहीं रहे हैं. हम लोग से कुछ लिए भी नहीं और इतनी मेहनत क्यों कर रहे हो. उन्होंने कहा कि मैं उनसे कहा कि मैं इतना छोटा सपना लेकर नहीं पैदा हुआ हूं आप लोग मुझे जानते नहीं है अभी तक.
प्रशांत किशोर ने लोगों से बताया अपना सपना (Prashant Kishor Reaction on Forming Alliance)
आगे प्रशांत किशोर ने कहा, “ये सपना लेकर आए हैं कि अपने जीवन काल में बिहार को विकसित राज्यों की श्रेणी में देखें. अपने जीवन काल में देखना चाहते हैं कि गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा तमिलनाडु और पंजाब समेत पूरे भारत वर्ष से एक दिन लोग बिहार में आकर रोजी-रोजगार करे तब मानेंगे कि बिहार में विकास हो रहा है.”
Also Read:Bihar News: बिहार के इन जिलों में होगी आज मूसलाधार बारिश, तपती गर्मी से मिलेगी राहत, जाने अपडेट
आगे कहा, “हम बिहार के लोग मजदूर बनने के लिए पैदा नहीं हुए हैं. बिहार के लोग मजदूर के सप्लायर नहीं बन सकते हैं. देश में आज जिसको मजदूर की जरूरत है वो कहता है जाओ बिहार से मजदूर पकड़ कर ले आओ. बिहार के लोग जो फैक्ट्री में काम कर सकते हैं वो फैक्ट्री लगवा भी सकते हैं.”