कॉकरोच को मिर्च समझकर खा गई लड़की, Viral Video देख लोग बोले- वह स्त्री है वह कुछ भी कर सकती… देखें वीडियो
Viral Video: आज के समय में सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं जिसे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डांस टैलेंट लड़ाई और कई तरह की वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन वीडियो को देखकर कई बार लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं होता है। सोशल मीडिया पर आजकल एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे।
आखिर ऐसा कौन करता है? (Viral Video)
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है वो किसी रेस्टोरेंट या कैफे का मालूम पड़ता है। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक लड़की कुर्सी पर बैठकर बर्गर खा रही है। तभी उसकी नजर एक कॉकरोच पर पड़ती है जो उसके टेबल पर होता है। उस कॉकरोच के देखने के बाद लड़की कुछ नहीं सोचती है और उसे उठाकर अपने बर्गर के बन के बीच में डाल देती है। इसके बाद लड़की उस बर्गर को खा लेती है और सिर को हिलाते हुए ऐसा जताती है कि वह काफी स्वादिष्ट था। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
https://x.com/jamre08/status/1826290163779330271?t=py55df5cH0aAX7q8eLRMgw&s=08
लोगों ने कमेंट में क्या कहा? (Viral Video)
आपने अभी जो वीडियो देख उसको माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @jamre08 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘कॉकरोच को मिर्च समझकर खा लिया पापा की परी ने।’ इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने अपना रिएक्शन भी दिया है। एक यूजर ने लिखा- पापा की परी कुछ भी कर सकती है। दूसरे यूजर ने लिखा- चाइना का पीस होगा। तीसरे यूजर ने लिखा- अब अधिक प्रोटीन मिलेगा। चौथे यूजर ने लिखा- छी, सुबह सुबह ही क्या दिखा दिया। एक अन्य यूजर ने लिखा- वो कुछ भी खा सकती है।