बिहारब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Weather Today: बिहार के इन जिलों में आज होगी आफत की बारिश, मौसम विभाग में जारी किया आलोट

Bihar Weather: दक्षिण पश्चिम मानसून राज्य में एक बार फिर से सक्रिय हुआ है जिसके वजह से बिहार के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार आज 11 अगस्त को भी बिहार के कई जिलों में भारी बारिश होने वाली है और इसको लेकर जारी किया गया है।

बिहार के नाथ जिलों में आज होगी भारी बारिश  (Bihar Weather)

मौसम विभाग ने बिहार के 8 जिलों पूर्णिया, भोजपुर, गया, बक्सर, बांका, भागलपर , कैमूर और रोहतास में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। किसानों को खेत में जाने से बचने की सलाह दी गई है। कुछ स्थानों पर ठनका भी गिर सकता है, जिससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। बता दें कि बिहार में आए दिन ठनका गिरने से किसानों की मौत हो रही है।

गोपालगंज और बक्सर में सर्वाधिक तापमान दर्ज

शनिवार को राज्य के ठाकुरगंज में 89.4, रजौली में 74.2 एवं इंद्रपुरी में 70.8 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई। इसके अलावा छिटपुट वर्षा राज्य के विभिन्न जिलों में रिकार्ड की गई। राज्य में सर्वाधिक तापमान गोपालगंज एवं बक्सर में रिकार्ड किया गया। वहां पर 35.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया। वहीं डेहरी में सबसे कम तापमान रिकार्ड किया गया, वहां पर न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस रहा। पटना में अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

Also Read:Katihar News: घर छुट्टी मनाने आए सीआईएसएफ के जवान की हुई दर्दनाक मौत, परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल

दो दिनों तक अभी जमकर बारिश होगी

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानियों का कहना है कि वर्तमान में मानसून सक्रिय है, जिसकी वजह से वर्षा हो रही है। इस तरह की स्थिति अगले दाे दिनों तक बने रहने की उम्मीद हे। मेघगर्जन की भी आशंका बनी हुई है। खुले मैदान में पेड़ के नीचे रहना खतरनाक हो सकता है। वर्षा के दौरान सुरक्षित स्थान पर रहें।

Rate this post

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button