Bihar: बस खरीदने के लिए बिहार सरकार देगी ₹500000, 1 अगस्त से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, जानिए कैसे करें आवेदन
Bihar: आपको बता दे कि बिहार में मुख्यमंत्री प्रखंड परिवार योजना के दूसरे चरण के लिए आवेदन शुरू कर दिया गया है और परिवहन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने पत्र जारी करके इस योजना के संबंध में जागरूकता अभियान के साथ-साथ आवेदन की प्रक्रिया को लेकर भी बताया है.
Bihar: आवेदन की प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू होगी
इस योजना के तहत 22 जुलाई से 31 जुलाई तक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जागरूकता वाहन के माध्यम से लोगों को इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। आवेदन की प्रक्रिया एक अगस्त से शुरू होगी। आवेदन की आखिरी तारीख 25 अगस्त है।
आवेदनों के आधार पर वरीयता सूची होगी तैयार
आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 27 अगस्त से 28 अगस्त तक जिला परिवहन पदाधिकारी प्रखंड वार एवं कोटिवार आवेदनों के आधार पर वरीयता सूची तैयार करेंगे।
जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा तैयार सूची के आधार पर 29 अगस्त को डीएम की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा लाभुकों का चयन किया जाएगा। लाभुकों की चयन सूची पर दो से चार सितंबर तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद डीएम की अध्यक्षता में आपत्ति का निपटारा किया जाएगा।
आपत्ति के निपटारे के बाद फाइनल सूची होगी तैयार
आपत्ति के निपटारे के बाद फाइनल सूची जारी की जाएगी और इसी के आधार पर विभिन्न प्रखंडों के लाभुकों को बस खरीदने के लिए वर्क आर्डर जारी किया जाएगा। बस की खरीदारी के पास जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा अनुदान की राशि बैंक खाते में भुगतान की जाएगी।
91 लोगों ने किया था आवेदन
दरअसल, मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत जिले के बांका सदर प्रखंड को छोड़कर अन्य सभी 10 प्रखंडों में सात-सात बस की खरीदारी की जानी थी। इसके लिए पहले चरण में आनलाइन आवेदन मांगा गया था। जिले भर से 91 लोगों ने आवेदन किया था।