Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज चमक गरज के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Bihar Weather: बिहार में पिछले कुछ दिनों से मानसून कमजोर पड़ा है जिसके वजह से बारिश कम हो रही है. बारिश कम होने की वजह से राज्य में उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है.बिहार के लोग एक बार फिर से बारिश का इंतजार कर रहे हैं लेकिन बारिश होने के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं.
आज बिहार के इन जिलों में होगी बारिश (Bihar Weather)
आज राजधानी समेत प्रदेश में गरज-तड़क के साथ छिटपुट वर्षा के आसार हैं। प्रदेश के दक्षिणी व उत्तरी भागों के कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है। लोगों को उमस भरी गर्मी से कुछ हद तक राहत जरूर मिलेगी। वहीं 48 घंटे बाद तापमान में गिरावट की संभावना है। बीते 24 घंटों के दौरान भागलपुर पूर्णिया औरंगाबाद गया कटिहार बांका समेत अन्य भागों में हल्की वर्षा दर्ज की गई।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, सोमवार को पटना समेत अधिसंख्य भागों में छिटपुट बादल छाए रहने के साथ कुछ स्थानों पर छिटपुट वर्षा की संभावना है। प्रदेश के दक्षिणी व उत्तरी भागों के कुछ स्थानों पर गरज-तड़क के साथ हल्की वर्षा के आसार है।
पटना समस्तीपुर मुजफ्फरपुर अररिया कटिहार समेत कई जिलों में आज बारिश के आसार हैं. भारी बारिश होने की वजह से लोग उमेश भरी गर्मी से राहत पाएंगे और इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है.
Also Read:Bihar News: बिहार में चलती ट्रेन से हुआ अफसर का अपहरण, गया में ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहे थे दीपक