Prashant Kishor: प्रशांत किशोर ने दिया ऐसा बयान मुश्किलों में फसी RJD’ जल्दबाजी में उठाया यह बड़ा कदम
Prashant Kishor: बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है और इसको लेकर सभी पार्टियों के द्वारा लगातार तैयारी की जा रही है। कहां जा रहा है इस जन सुराज पार्टी यानी की प्रशांत किशोर की पार्टी भी इसमें शामिल होने वाली है और इस पार्टी ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि नीतियों का हवाला देकर राजद के कई नेता पार्टी छोड़ जन सुराज की सदस्यता ले रहे हैं। यह बात पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को रास नहीं आई है। जिसके बाद उन्होंने ऐसा करने वाले नेताओं को हिदायत दी है कि ऐसा करने से बचें अन्यथा उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी। यहीं नहीं राजद प्रदेश अध्यक्ष ने जन सुराज पार्टी को भाजपा की बी टीम भी बताया है।
जगदानंद सिंह ने नेताओं-कार्यकर्ताओं के नाम पत्र जारी किया (Prashant Kishor)
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने राजद के नेताओं-कार्यकर्ताओं के नाम एक पत्र जारी किया है। जिसमें उन्होंने हवाला दिया है कि देखने में आया है कि पार्टी के कार्यकर्ता नेता, जन सुराज की सदस्यता ले रहे हैं। उन्होंने इस चिंता की बात बताई और कहा कि जन सुराज एक राजनीतिक पार्टी है। यह भाजपा और देश के धर्मावलंबी लोगों द्वारा संचालित, पोषित है और भाजपा की बी टीम है।
Also Read:Bihar Teacher News: बिहार के शिक्षकों को दिया गया एक और आदेश, हर साल 6 दिन करना होगा यह काम
राजद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि लोग बहकावे में ना आएं। उनकी मंशा राजद को कमजोर करने और भाजपा की शक्ति को बढ़ावा देने की है। लालू प्रसाद के सामाजिक न्याय, सांप्रदायिक सौहार्द और बाबा साहब, लोहिया, पेरियार, कर्पूरी ठाकुर, जेपी जैसे नेताओं का हवाला देकर दल विरोध काम न करने की सलाह पार्टी नेताओं का दी है। साथ ही कहा है बात न मानने वाले नेताओं पर दल समुचित कार्रवाई करेगा।