Bihar Bridge Collapse: पुल गिरने की घटना पर ललन यादव ने साधा तेजस्वी पर निशाना, बोले- बिलाई के भाग से…
Bihar Bridge Collapse: बिहार में लगातार पुल गिर रहे हैं और इसको लेकर सियासत भी तेज हो गई है। तेजस्वी यादव लगातार नितेश कुमार और केंद्र सरकार पर हमला बोल रहे हैं वहीं जदयू के नेताओं का कहना है कि इसमें तेजस्वी यादव का हाथ है।
क्या बोले जीतन राम मांझी (Bihar Bridge Collapse)
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि बरसात का समय है और काफी बारिश हुई है लेकिन पल क्यों गिरा है। इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सख्त आदेश दिया है।
ललन सिंह हुए हमलावार
इसके अलावा पुल गिरने की घटनाओं पर केंद्रीय मंत्री और जदयू नेता ललन सिंह ने भी पलटवार करते हुए बयान भी दिया।
उन्होंने कहा कि डेढ़ साल तक ग्रामीण कार्य विभाग का मंत्री कौन था, उन्होंने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि उनको बताना चाहिए कि वो मजा कर रहे थे या पुल का निर्माण देख रहे थे।
Also Read:Bihar Teacher News: बिहार के शिक्षकों को दिया गया एक और आदेश, हर साल 6 दिन करना होगा यह काम
चिराग पासवान ने भी हमला बोला
वहीं, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी लगातार राज्य में पुल गिरने की घटनाओं पर कहा कि यह एक गंभीर विषय है और राज्य सरकार भी इसको उतनी ही गंभीरता से ले रही है।