ट्रेंडिंगब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: इस बार शून्य पर आउट हो जाती बीजेपी…, भाजपा के इस दिग्गज नेता ने दिया बड़ा बयान 

Bihar Politics: राजद (RJD) ने दावा किया है कि यदि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) एनडीए में नहीं होते तो भाजपा लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में बिहार में शून्य पर आउट होती। भाजपा नेता संजय पासवान की टिप्पणी के बाद राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने यह दावा किया।

संजय पासवान ने कहा था कि नीतीश भाजपा के साथ न होते तो भाजपा का चुनाव में खाता तक नहीं खुलता। भाई वीरेंद्र (RJD Leader Bhai Virendra) ने दावा किया कि यदि नीतीश कुमार महागठबंधन में होते तो आईएनडीआईए बिहार में 40 की 40 सीटों पर चुनाव जीतता।

 

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) प्रदेश में अपराध को लेकर लगातार सरकार पर हमलावर है। गुरुवार को एक बार फिर उन्होंने तेवर दिखाए और कहा कि बिहार में ट्रबल इंजन सरकार में डबल अपराध के डरावने दृश्य दिख रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने एक्स पर विभिन्न आपराधिक घटनाओं को जोड़ते हुए एक पोस्ट डाली और कहा कि बिहार में सरकारी अपराधी कब, किसे, कहां, क्यों और कैसे मार दें, इसकी गारंटी यमराज भी नहीं दे सकते।

उन्होंने तंज करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री से इस मंगलमय जंगलराज पर सवाल करना भी अपराध की श्रेणी में आता है। यह पहला मौका नहीं है जब तेजस्वी अपराध को लेकर सरकार पर हमलावर हुए हैं। इससे पहले भी लगातार इस मुद्दे पर आवाज उठाते रहे हैं।

 

Rate this post

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button