पटनाबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

Bihar: बिहार में अब ऑनलाइन होगी बालू की बिक्री, खराब होने पर वापस कर सकेंगे बालू, जानें डिटेल्स

Bihar: घर बनाने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अब बिहार में लोग ऑनलाइन बालों की खरीदारी कर पाएंगे और बिहार स्टेट माइनिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के माध्यम से इस कार्य को किया जाएगा। ऑनलाइन खरीदा गया बालू गुणवत्तापूर्ण ना होने की स्थिति में इसे वापस कर दिया जाएगा। आने वाले दिनों में ऑनलाइन ईंट और गिट्टी की सुविधा भी उपलब्ध करा दी जाएगी। इस योजना का उद्देश्य लोगों को गुणवत्तापूर्ण दरों पर बल उपलब्ध कराना है और इस बात की जानकारी शुक्रवार के दिन अप मुख्यमंत्री एवं भू तत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा के द्वारा दिया गया।

इससे पहले, उप मुख्यमंत्री ने विभाग में नए बने कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन भी किया। जिसका मकसद बालू की अवैध निकासी, ढुलाई और बिक्री पर लगाम लगाना है।

प्रदेश के पर्याप्त बालू भंडार (Bihar)

मंत्री सिन्हा ने कहा कि राज्य में 891 बालू घाट हैं। इनमें 488 पीले और 403 सफेद बालू घाट हैं। मानसून को देखते हुए 15 जून से बालू खनन पर रोक प्रभावी की गई है। 15 जून से पहले 185 घाटों से बालू निकासी हो रही थी। चूंकि नदियों से खनन बंद रहेगा लिहाजा सभी डीएम, एसएसपी को मानीटरिंग के निर्देश दिए गए हैं ताकि अवैध खनन न होने पाए।

राजस्व दोगुना करने का लक्ष्य

मंत्री सिन्हा ने कहा कि बालू के अवैध खनन को लेकर सरकार सख्त है। चार महीने में बालू माफिया नहीं सुधरे तो इसके बाद वे बचेंगे नहीं। उन्होंने कहा हमारी कोशिश है बालू से आने वाले राजस्व को दोगुना किया जा सके।

Also Read:Bihar News: बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले होगी बंपर बहाली, 4.72 लाख पदों पर नियुक्ति करने वाली है नीतीश सरकार

उन्होंने कहा कि पूरी प्रक्रिया में सुधार को नई नियमावली बना रहे हैं। मंत्री के यदि किसी को लगता है बालू का अवैध खनन हो रहा है तो वह विभाग के फोन नंबर 0612-2215360 पर सूचना दे सकता है। यह नंबर सातों दिन 24 घंटा कार्यरत है।

Rate this post

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button