आस्था

अक्षय तृतीया पर सभी को भेजें ये खास संदेश घर में लक्ष्मी आगमन और सुख-समृद्धि आने की कामना के साथ

डेमोक्रेटिव लाइव
दिनांक : ०५ /०५ /२०२४

हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का अत्यधिक महत्व होता है. आप भी इस दिन अपने परिचितों को अक्षय तृतीया के शुभकामना संदेश भेज सकते हैं और उनकी खुशहाली की कामना कर सकते हैं.

Akshaya Tritiya 2024: पंचांग के अनुसार, हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर अक्षय तृतीया मनाई जाती है. अक्षय तृतीया हिंदू धर्म का विशेष पर्व है जिसका अत्यधिक महत्व होता है. इस तिथि को बेहद शुभ माना जाता है और इस दिन अबूझ मुहूर्त (Aboojh Muhurt) होता है जिसका अर्थ है कि मांगलिक कार्यों के लिए यह पूरा दिन अत्यधिक शुभ माना जाता है. इस दिन सोना खरीदना भी शुभ होता है और लोग दान-पुण्य, पूजा-पाठ और जप-तप भी करते हैं. इस साल 10 मई, शुक्रवार के दिन अक्षय तृतीया पड़ रही है. इस शुभ अवसर पर आप भी अपने सगे-संबंधियों और परिचितों को अक्षय तृतीया के शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.

अक्षय तृतीया के शुभकामना संदेश

दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,
ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्यौहार

अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं!

आपके घर में धन की बरसात हो,
लक्ष्मी का वास हो,
संकटों का नाश हो,
शांति का वास हो.
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं!

सोने का रथ, चांदी की पालकी
बैठकर जिसमें लक्ष्मी मां हैं आई
देने आपके परिवार को खुशियां और अक्षय तृतीया की बधाई
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं!

घनर-घनर बरसे जैसे घटा
वैसे ही हो धन की वर्षा,
मंगलमय हो यह त्योहार
भेंट में आएं उपहार ही उपहार.

अक्षय तृतीया की आर्थिक बधाई!

कामयाबी कदम चूमती रहे
खुशियां आस पास घूमती रहे,
धन की हो भरमार
मिले अपनों का प्यार.
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं!

इस अक्षय तृतीया पर
आपको हर वो खुशी मिले
जिसकी आपने इच्छा की है,
आपको और आपके परिवार को
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं!

अक्षय रहे सुख आपका
अक्षय रहे धन आपका,
अक्षय रहे प्रेम आपका
अक्षय रहे स्वास्थ्य आपका.
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं!

आपके घर में धन की बरसात हो
लक्ष्मी का वास हो,
संकट का नाश हो
शांति का वास हो.
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं!

Rate this post

Show More

Related Articles

2 Comments

  1. Hey democraticlive.com,

    While exploring your website, I devised an innovative plan to revamp it with cutting-edge technology, aiming to increase revenue and gain a competitive edge.

    I am a skilled web developer able to tackle nearly any challenge you present, offering services at prices accessible to most.

    I am pleased to provide you with “Quotes,” “Proposals,” details of past work, “Our Packages,” and “Offers”!

    Thanks in advance,
    Sam Morris (Business Development Executive)

  2. Hey,

    As I can see you have a newly launched website (democraticlive.com)!

    “Do you want to Optimize your website for search engines with an SEO setup, all for a one-time setup cost?”

    If interested, just hit “Reply”.

    Regards,
    Amit Sharma | Sr Business Developer
    Webpageoptimized.com
    WhatsApp – +1 213 262 0124

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button