BIHAR: JDU के इस संसद ने नीतीश कुमार को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, बोले- 10वीं बार मुख्यमंत्री बनेंगे नीतीश कुमार

Bihar : 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मधुबनी जिले के झंझारपुर स्थित विदेश्वर में प्रस्तावित जनसभा को लेकर एनडीए कार्यकर्ता जोरशोर से तैयारियों में जुटे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को समस्तीपुर में जननायक कर्पूरी सभागार में एक बैठक आयोजित की गई. इसमें एनडीए नेताओं, कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय जनता ने भाग लिया. बैठक में राज्यसभा सांसद और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि यह जनसभा बिहार के विकास और सीमांचल क्षेत्र की भावी दिशा तय करने वाली साबित होगी.
नीतीश कुमार ही NDA के चेहरा : संजय झा
जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मधुबनी में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर बिहार के लोगों में काफी उत्साह है. उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में नेतृत्व को लेकर कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बिहार में एनडीए चुनाव लड़ेगा. लोकसभा में भी हम लोग जीते थे और उसके बाद हुए उपचुनाव में भी हम लोगों ने जीत हासिल की. आगामी विधानसभा चुनाव में और बेहतर प्रदर्शन होगा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे.
जीत का इतिहास बनाएगी NDA
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि एनडीए अगले विधानसभा चुनाव में जीत का इतिहास बनाएगी. उन्होंने केंद्रीय बजट का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले दो बजट से पूरा देश देख रहा है कि किस तरह बिहार को विशेष सहयोग किया गया और आगे भी बिहार को मदद मिलेगी.
Also Read:Bihar News:महिलाओं के लिए नीतीश कुमार की बेहतरीन पहल, इस दिन से सड़कों पर दौड़ेंगी पिंक बसें