Bihar News: भाभी की बहन के प्यार में हत्यारा बन गया युवक, शादी के लिए मना करने पर काट दिया भाई के ससुर का गला

Bihar News: प्यार मोहब्बत के मामले अक्सर सामने आते हैं। कई बार प्रेमी अपनी प्रेमिका से अलग होने के दुख में अपनी जान दे देता है वहीं कई बार प्रेमी-प्रेमिका समाज की परवाह किए बिना घर से भाग जाते हैं। लेकिन बिहार से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर हर कोई हैरान है।
भाभी के बहन से प्यार करता था रूपेश (Bihar News)
बिहार के गोपालगंज जिले में रहने वाला रूपेश अपनी भाभी की बहन को प्यार करता था और उसी से शादी करना चाहता था। लेकिन भाभी के पिता को यह रिश्ता बिल्कुल मंजूर नहीं था जिसके वजह से दोनों के बीच लंबे समय से लड़ाई चल रही थी।
आरोपी की शादी मृतक का अपनी बेटी से नहीं करना चाहता था। लंबे समय तक दोनों के बीच विवाद चल और एक दिन मौका पाकर रूपेश अपने भाई के ससुर का गला काट दिया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
भाभी के बहन के प्यार में दरिंदा बन गया युवक
बिहार के गोपालगंज में भाभी की बहन के प्यार में एक युवक दरिंदा बन गया। शादी के मना करने पर उसने प्रेमिका के पिता की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना श्री पुर थाना क्षेत्र के मांगहां गांव की है। हत्या के एक सप्ताह बाद मामले का खुलाला हुआ हो इलाके में हड़कंप मच गया। श्रीपुर थाना क्षेत्र के मांगहां गांव में बीते 4 अप्रैल की रात दिव्यांग सब्जी व्यवसायी लक्ष्मी निवास सिंह की हत्या कर दी गई थी।
इस मामले में पुलिस ने हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार गंडासी, एक मोबाइल फोन, सिम कार्ड और बाइक बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कटेया थाना क्षेत्र के नियामत गुड़ियावं गांव निवासी रूपेश कुमार सिंह और लोहटी गांव निवासी विकास कुमार पांडेय के रूप में हुई है। पुलिस ने रूपेश को मीरगंज थाना चौक से और उसके सहयोगी विकास को उसके गांव लोहटी से गिरफ्तार किया।