Bihar Orange Alert: बिहार के लोगों को कब मिलेगी बारिश से राहत? मौसम विभाग ने दिया बड़ा अपडेट

Bihar Orange Alert: बिहार में लगातार बारिश हो रही है जिसकी वजह से लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही है। एक तरफ बारिश के वजह से सड़कों पर पानी भर गया है वहीं दूसरी तरफ बारिश के वजह से किसानों का फसल भी खराब हो गया है। मौसम विभाग की माने तो अभी लगभग दो दिनों तक भारी बारिश हो सकती है।
मौसम की चेतावनी
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने इस मौसम को देखते हुए लोगों से आग्रह किया है कि वे सतर्क और सावधान रहें. यदि खुले में हो तो जल्द से जल्द किसी पक्के मकान में छिप जाएं. ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें. खासकर किसान अपने खेतों में न जाए और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.
अगले 24 घंटे के दौरान कैसा रहेगा मौसम
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 13 से 14 अप्रैल को लेकर जारी किये पूर्वानुमान में बताया कि सभी जिलों में वज्रपात, मेघगर्जन और बारिश होने के आसार हैं. वेस्ट चंपारण, ईस्ट चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर समेत 16 जिलों में झोंके के साथ 50 से 60 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवा चल सकती है.