Bihar News: तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर कसा तंज, बोले- जब तक वह प्रधानमंत्री है देश नहीं कर सकता विकास

Bihar News: बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ाने पर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब तक एनडीए सत्ता में रहेगी और पीएम मोदी प्रधानमंत्री के पद पर रहेंगे देश का नुकसान ही होगा. उन्होंने आगे कहा कि जब तक ये लोग रहेंगे, देश का नुकसान होगा. महंगाई चरम सीमा पर चली गई है. रसोई गैस की कीमत भी 50 रुपए बढ़ा दी गई है. अमेरिका ने भी टैरिफ बढ़ा दिया है.”
तेजस्वी यादव ने राजधानी पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान जाति जनगणना पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, “हम लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी इस मामले को लेकर मिलने गए थे. उस समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी साथ थे. उस समय हम लोगों ने पूरे देश में जातिगत गणना कराने की मांग रखी थी, लेकिन उन्होंने नहीं कराई. निश्चित तौर पर ये लोग कहीं न कहीं चाहते हैं कि यह न हो.” उन्होंने कहा कि जब जाति आधारित जनगणना के बाद तस्वीर पूरी तरह सामने आएगी, तब इनकी (एनडीए की) हिंदू-मुस्लिम की राजनीति खत्म हो जाएगी. इसीलिए ये जातिगत जनगणना नहीं करा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इसी कारण से अब तक देश में जनगणना रुकी हुई है.
बिहार में लागू नहीं होने देंगे वक्फ संशोधन कानून : आरजेडी (Bihar News)
राजद नेता ने दोहराया, “हमारी सरकार आएगी तो हम बिहार में इस वक्फ कानून को लागू नहीं होने देंगे. हम लोगों ने वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध किया है.” उन्होंने जदयू पर भी इसे लेकर निशाना साधते हुए कहा कि जदयू किसका विरोध कर रही है, वही जाने. उनकी पार्टी में वक्फ कानून को लेकर विरोध हो रहा है, उन्हें इन लोगों को समझाना चाहिए.
Also Read:BIHAR NEWS: बंद कमरे में हुई BPSC शिक्षिका की मौत, सच्चाई जान उड़ गए परिजन के होश