BIHAR NEWS: बंद कमरे में हुई BPSC शिक्षिका की मौत, सच्चाई जान उड़ गए परिजन के होश

BIHAR NEWS: बिहार के रोहतास की रहने वाली एक महिला शिक्षिका की समस्तीपुर में किराए के मकान में संदिग्ध हालत में मौत हो गई. इधर रोहतास में बेटी की मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को लगी तो परिजन दहाड़ मार मार कर रोने लगे. मां के मुताबिक बेटी कुछ समय से बीमार रहती थी. एक बार पहले भी तबीयत बिगड़ी थी लेकिन इस बार घर से दूर रहने के कारण बचाया नहीं जा सका.
सासाराम की रहने वाली एक बीपीएससी शिक्षिका डिंपल कुमारी असल में समस्तीपुर के मोहिउद्दीननगर में रहती थी. परिजनों के मुताबिक रविवार को सूचना मिली कि डिंपल की तबीयत अचानक खराब हो गई है. मकान मालिक ने फोन कर इसकी सूचना दी थी. वहीं, सूचना के बाद परिजन समस्तीपुर के लिए रवाना हो गए लेकिन जब तक वहां पहुंचते, तब तक उसकी मौत की खबर आई.
रोहतास की शिक्षिका की मौत पर परिवार में मातम
डेढ़ साल पहले ही डिंपल कुमारी की नियुक्ति बीपीएससी शिक्षिका के रूप में समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर प्रखंड के सरहद भैरो गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में हुई थी.
वह भाड़े का रूम लेकर रहती थी. रविवार को उसकी तबीयत बिगड़ने के कारण मौत हो गई. परिजन कहते हैं कि पिछले कुछ दिनों से डिंपल की तबीयत ठीक नहीं रहती थी. समय पर खाना-पीना नहीं होने के कारण ब्लड प्रेशर अनियमित रहने की शिकायत मिलती थी.
Also Read:Bihar News: बिहार के 51 उप मुख्य पार्षदों ने दिया इस्तीफा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दे दी चेतावनी