Bihar News: बिहार के इस शहर में सबसे सस्ती मिल रही है गाड़ियां, फटाफट करें खरीदारी

Bihar News: सस्ते दाम में गाड़ियां खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए काम की है. बिहार के गोपालगंज शहर में शराबबंदी कानून में जब्त की गयी गाड़ियां सस्ते दाम पर मिल रही है. गोपालगंज में शराबबंदी कानून के तहत जब्त गाड़ियां नीलाम होने जा रही है. मद्य निषेध विभाग ने कुल 226 वाहनों की नीलामी के लिए सूची जारी किया है. इनमें बाइक से लेकर कार, बोलेरो से लेकर पिकअप और ट्रक से लेकर बस तक शामिल है. कलेक्ट्रेट परिसर में 21 फरवरी को सुबह 10.30 बजे से नीलामी प्रक्रिया शुरू होगी.
क्या करना होगा
मद्य निषेध अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि नीलामी में बाइक, कार, स्कूटी, पिकअप और ट्रक जैसे सभी प्रकार के वाहन शामिल होंगे. नीलामी में भाग लेने के लिए आवेदन करने वालों को डिमांड ड्राफ्ट भरना होगा. यह नीलामी केवल उन्हीं लोगों के लिए खुलेगी जिन्होंने निर्धारित प्रक्रिया के तहत आवेदन दिया है. कलेक्ट्रेट के कौशल विकास केंद्र में वाहनों की नीलामी होगी. बोली प्रक्रिया के तहत वाहनों की नीलामी होगी, जिस वाहन पर जिसकी बोली अधिक होगी, उसे वाहन सौंप दिया जायेगा.
क्यों हो रही बिक्री
दरअसल बिहार में अप्रैल 2016 से शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से राज्य में शराब तस्करी में जब्त किए गए वाहनों को नीलाम किया जाता है. इस प्रक्रिया का उद्देश्य शराबबंदी कानून के तहत तस्करी और अन्य अवैध गतिविधियों पर काबू पाना है. साथ ही, इससे सरकार को राजस्व भी प्राप्त होता है. गोपालगंज के प्रशासन ने वाहन नीलामी के संबंध में पूरी तैयारियां कर ली हैं और सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे नीलामी की प्रक्रिया को पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ सुनिश्चित करें.