Bihar: फटाफट निपटा लें ये जरूरी काम, वरना कट जाएगा बिजली कनेक्शन, जारी हुआ आदेश
Bihar: साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी बकायेदारों से बकाया राशि वसूली करने तथा बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध छापेमारी के लिए विशेष अभियान चलाएगा। बकाया राशि जमा नहीं करने पर बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। इस संबंध में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी से निर्देश जारी कर दिया है।
साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने अप्रैल से अगस्त माह तक 1.21 लाख बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटा है। साथ ही, बिजली चोरी पकड़ने का अभियान भी चलाया जा रहा है। अप्रैल से अगस्त के बीच 13,195 प्राथिमकी दर्ज कराई गई है। 38.90 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया गया है तथा 27.19 करोड़ रुपये की वसूली भी कर ली गई है।
डिफॉल्टरों पर रखें नजर (Bihar)
बिजली कंपनी ने निर्देश दिया है कि बकाया पर बिजली कनेक्शन कटने के बाद बकाया राशि जमा नहीं करने वालों पर नजर रखें। बिजली चोरी करने की स्थिति में जुर्माना लगाएं।
बिजली कंपनी के निर्देश के बाद पटना विद्युत आपूर्ति प्रतिष्ठान के महाप्रबंधक श्रीराम सिंह ने बताया कि सभी कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया गया है कि बकाया रहने पर बिजली कनेक्शन काटें। बिजली चोरी के विरुद्ध में छापेमारी अभियान चलाएं।
पटना अंचल के अधीक्षण अभियंता शंकर चौधरी ने बताया कि बिजली चोरी के विरोध में छापेमारी अभियान चालू कर दिया गया है। एसटीएफ के साथ आपूर्ति प्रमंडल के अभियंता छापेमारी कर रहे हैं।